तेजस्वी प्रकाश से डरते हैं करण कुंद्रा, डर से किया ये काम

सीरियल नागिन 6 में नजर आ रही तेजस्वी प्रकाश अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं, तेजस्वी प्रकाश हर वक्त नए- नए कंटेट के साथ सोशल मीडिया पर रहती हैं.

कुछ वक्त पहले ही तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को लीप लॉक किस करते नजर आईं थी, जो खूब चर्चा का विषय बना हुआ था, अब तो ये हर कोई जानता है कि तेजस्वी प्रकाश अपने रिश्ते को लेकर कितनी ज्यादा गंभीर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

तेजस्वी प्रकाश ने तो अभी से करण कुंद्रा पर लगाम कसनी शुरू कर दी है, यही वजह है जो करण कुंद्रा अपनी पसंद का काम भी नहीं कर पाते हैं, बता दें कि कुछ वक्त पहले ही एक फैन ने डेट पर जाने के लिए पूछा तो करण की हालत खराब हो गई. करण ने बिना देर किए उसे जवाब दे  डाला,

दरअसल, उस फैन ने करण से कैंडिल नाइट डिनर पर जाने के लिए बोला था, जिसे सुनकर करण कुंद्रा कि हालत खराब हो गई थी. करण ने लिखा कि वो सब तो ठीक है लेकिन कैंडिल नाइट का हवा में उड़ा देगी लड्डू. इस कमेंट को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए तो कुछ ने परेशान भी किया करण को. इस कमेंट को देखकर समझ आ रहा है कि करण कुंद्रा तेजस्वी को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं.

वहीं कुछ लोग जमकर करण कुंद्रा का मजाक बना रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें