कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर के बीच हुई लड़ाई, जानें पूरा मामला

अपने नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं कपिल शर्मा शो का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था, इस शो ने एकबार फिर से टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा दी है.

कपिल शर्मा का नया लुक लगातार लोगों को अपनी तरफ खींच रहा है. शो में कपिल शर्मा के साथ सोमोना चक्रवर्ती, कीकू और अर्चना पूरन सिंह के अलावा और भी कई सारे कलाकार जुड़े हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandan Prabhakar (@chandanprabhakar)

इसी बीच चंदन प्रभाकर ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों कपिल शर्मा को शो छोड़ दिया. अचानक क्यों गायब हो गए, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल तक वह शो का हिस्सा बने हुए थें, लेकिन कुछ दिनों से वह शो से इस्तीफा ले लिए है क्योंकि उनके पास समय की कमी हो गई है.

उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से इस शो का हिस्सा हूं लेकिन इसके अलावा मैं किसी और प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं, इसलिए मैंने इस शो से विदाई ले ली है. क्योंकि इसके अलावा बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी काम करना जरुरी है.

अब मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं, इसका खुलासा भी जल्द करुंगा. इसके साथ ही मैं अपने परिवार के साथ समय भी देना चाहता हूं.

हालांकि कुछ रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सेट पर चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा में लड़ाई हो गई है, जिस वजह से वह नहीं कर रहा है इस शो में .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें