The Kapil Sharma Show : Kapil Sharma ने Archana Puran Singh पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम ! देखें वीडियो

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो  ‘The Kapil Sharma Show’ में जब भी फिल्म से जुडी कोई स्टारकास्ट आती है तो मस्ती और धमाल ज़रूर होता है. कपिल के मस्ती भरे अंदाज़ को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. शो का  पिछला हफ्ता  भी काफी  मजेदार रहा. क्योंकि शो में पहुंची द फेम गेम (The fame Game) और ए थर्सडे (A Thursday) की कास्ट ,और शो में हुआ खूब मस्ती और धमाल.  इस शो में कपिल अर्चना पूरन सिंह टांग खींचते हैं जिसे दर्शक भी अब काफी पसंद करने लगे हैं.

अब शो के आने वाले हफ्ते की  झलक भी सामने आ गई है. अगले हफ्ते फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti sanon) के साथ शो में नजर आएंगे .यानी इस शो का आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्यूंकि साजिद कपिल से अपने पर्सनल राज़ शेयर करेंगे.

लेकिन इसी बीच इस शो का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है ,कपिल शर्मा इस वीडियो में शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह पर प्रोड्यूसर्स से फ़िल्में हड़पने का गंभीर आरोप लगाते  हुए नज़र आ  रहे हैं. लेकिन अर्चना कपिल के इन आरोपों पर गुस्सा होने की बजाय अपने बेबाक अंदाज़ से ठहाके मार कर हँसते हुए दिखाई देती हैं.

हुआ यूँ कि शो में आने वाले गेस्ट फिल्म निर्माता  साजिद नाडियाडवाला और अर्चना पूरन सिंह काफी पुराने दोस्त हैं ,और साजिद ने ही अर्चना को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था. जब ये बात साजिद ने कपिल को बताई तो कपिल ने चुटीले अंदाज़ में अर्चना कि खिंचाई करते हुए कहा ‘अर्चना जी ये बात ठीक नहीं है आप धमकाकर फिल्म साइन करवाती हैं. कपिल के इस आरोप पर अर्चना चौंकने कि बजाय खूब ठहाके मार कर हंसती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें