रेड लंहगे में छाया न्यासा देवगन का लुक, लोगों ने की जमकर तारीफ

काजोल देवगन और अजय देवगन की लाडली इन दिनों मीड़िया की लाइमलाइट में छाई हुई है सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर कुछ फोटो ने धमाल मचा दिया है जिनमे न्यासा देवगन हॉट लग रही है. न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है वह समय समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है.ऐसे में उनका रेड लहंगा लुक वायरल हो चुका है जिसमें में वह खूबसूरती का कहर बरसा रही है.बता दे, कि न्यासा की इन तस्वीरों को सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nysa Devgan (@nysadevganx)

इस तस्वीर में न्यासा देवगन लाल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि स्टारकिड साइड पोज दे रही हैं. न्यासा देवगन ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना था. तस्वीर में न्यासा हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं.

मेकअप की करें बात

इस आउटफिट के साथ न्यासा ने न्यूड मेकअप किया है. अजय देवगन की लाडली ने रेड लहंगे के साथ किसी भी तरह की कोई ज्वैलरी नहीं पहनी है. फोटो में न्यासा का यह सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. न्यासा देवगन के इन फोटोज पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वह बिल्कुल अपनी मॉम की तरह लग रही हैं.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “पता नहीं क्यों पर मुझे लगता है कि न्यू कमर्स में न्यासा सबसे अच्छी एक्ट्रेस साबित होंगी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nysa Devgan (@nysadevganx)

बता दें, कि न्यासा देवगन को लहंगे काफी पसंद हैं. वह हर खास मौके पर खूबसूरत डिजाइर लहंगे में स्पॉट होती हैं इस तस्वीर में न्यासा देवगन अपना दुपट्टा हवा में लहराकर पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में अजय देवगन और काजोल की लाडली की खूबसूरती को देख फैंस भी आंहें भर रहे हैं. इस तस्वीर में न्यासा ग्रीन कलर के लहंगे में जनर आ रही हैं. फोटो में स्टारकिड अपने बालों को संवारते हुए पोज दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nysa Devgan (@nysadevganx)

अजय देवगन और काजोल की लाडली न्यासा देवगन अपने किलर लुक्स से फैंस के होश उड़ा देती हैं. तस्वीर में न्यासा ग्रीन लहंगे में किसी हसीन अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी बेटी न्यासा दुनियाभर में मशहूर हैं. विदेश में जब वह किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करती हैं तो लोग बीच रास्ते में उन्हें रोककर उनका ऑटोग्राफ लेते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें