कायरव और अनीशा के रिश्ते में आएगी दरार, अभिमन्यु की नहीं हो पाएगी सर्जरी

स्टार प्लस का धमाकेदार शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाए हुए है, इस सीरियल में लगातार ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. बीते दिनों आपने देखा है कि इस सीरियल में अक्षरा अनीशा को एक्स्ट्रा मैरेटल अफेयर के लिए डांटती है.

वहीं इस बात को कायरव भी सुन लेता है जिस बात से उसका दिल टूट जाता है, लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले ट्विस्ट यहीं नहीं खत्म हो जाते , अनीशा का सच जानने के बाद से कायरव उसका हाथ  पकड़ कर कहता है कि वह पूरे परिवार के सामने अपना सच बताएगी कि वह इन दिनों क्या कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhira (@yrkkh_abhira.8)

अनीशा कायरव की बात सुनकर सन्न रह जाती है और कहती है कि सच एक न एक दिन सबके सामने आ ही जाएगी, इसलिए इसे खुद चलकर सभी को बतानी चाहिए. मेंहदी की रस्म के दौरान कायरव के हाथ पर अभिमन्यु मेंहदी लगाता है और कायरव को अनीशा की बात याद आती है और उसे गुस्सा आ जाता है.

अनीशा भी उसके पीछे-पीछे भागती है लेकिन इसी बीच अभिमन्यु को फोन आता है कि कायरव अनीशा हॉस्पिटल में पहुंचे हुए हैं. अभिमन्यु अपने हाथ को लेकर परेशान रहता है. दूसरी तरफ कुणाल खेर की बहन का मैसेज आ जाता है कि वह अपनी जिंदगी आगे नहीं जीा चाहती हैं. यह सुनकर अभिमन्यु पॉडिचेरी के लिए रवाना हो जाता है.

अभिमन्यु को जैसे ही यह बात पता चलती है उसका दिल टूट जाता है लेकिन वह अपने चेहरे पर मुस्कान बनाएं हुए रहता है. अब देखना यह है कि इस सीरियल में आगे क्या होता है,

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें