अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि डौक्टर की डौक्टर से, इंजीनियर की शादी इंजीनियर से और एक्टर की शादी एक्ट्रेस से होती है. लेकिन बौलीवुड की कई ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने अपने फील्ड के नहीं बल्कि आउट औफ दी फील्ड जाकर सक्सेसफुल बिजनेसमैन लड़कों से शादी की है. जिनकी लिस्ट तो लंबी है लेकिन उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो ज्यादा मशहूर है और आज बिजनेसमैन के साथ एक अच्छी और आलीशान लाइफ जी रही है.
View this post on Instagram
सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा
बौलीवुड की स्टाइलिश दीवा सोनम कपूर के लव अफेयर्स के चर्चे रहे हो, भले ही उन्होंने सलमान से लेकर रणबीर तक के साथ फिल्में की हो, लेकिन उनका दिल तो दिल्ली के बिजनेसमैन पर ही आना था. उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की. साल 2018 को शादी कर उसी साल एक बेटे को जन्म दिया. आनंद पूरे भारत में फैशन कपड़ों और जूतों के उद्यमों के मालिक हैं.
शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी की शादी तो खूब चर्चा में रही. उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की. राज कुंद्रा का जन्म लंदन में ही हुआ था. कौलेज ड्रौपआउट कुंद्रा ने 18 साल की उम्र में पाश्मीना (Pashmina) शौल का बिजनस शुरू किया. उन्होंने नेपाल से पश्मीना शौल खरीदकर उन्हें ब्रिटेन के बड़े फैशन हाउसेस में बेचा. इसके बाद वह दुबई में डायमंड के बिजनेस में लग गए.
जूही चावला और मेहता ग्रुप के मालिक जय मेहता
जूही चावला अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने शाहरुख, आमिर सभी के साथ काम किया. लेकिन इन्होंने अपने को स्टार के साथ नहीं बल्कि 1995 में मशहूर बिजनेसमैन जय मेहता के साथ शादी की. वह मेहता ग्रुप के मालिक हैं.
शर्मिन सहगल और टोरेंट ग्रुप के अमन मेहता
शर्मिन सहगल के पति का नाम अमन महता है. अमन महता टौरेंट फार्मासूटिकल्स में डायरेक्टर हैं. उनके पिता सुधीर महता और चाचा समीर मेहता बतौर को चेयरपर्सन इस मल्टीनैशनल बिजनेस को संभालते हैं. अमन की नेट वर्थ बिलियन डॉलर्स में है. बता दें शर्मिन सहगल संजय लीला भंसाली की भांजी है हाल ही में वे फिल्म ‘हीरामंडी’ में नजर आई थी.
असिन और राहुल शर्मा
हिंदी और साउथ फिल्मों में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस असिन ने भी एक बिजनेसमैन से शीद की, राहुल शर्मा वही पर्सन है जिसने उनका दिल चुरायां. राहुल मोबाइल निर्माता कंपनी के सीईओ हैं.