भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

अभिनेता से निर्माता बने भोजपुरी अभिनेता अवधेश मिश्रा अपनी पहली फिल्म दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर ‘‘जुगनू’’लेकर आ रहे हैं. फिल्म के कहानीकार व निर्देशक भी अवधेश मिश्रा हैं. मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों को बयां करने वाली फिल्म ‘‘जुगनू’’ का ट्रेलर बाजार में आते ही वायरल हो गया.

फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है, जिसमें अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और हर्षिका पुनिचा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर मन को झकझोरने वाला है. फिल्म की कहानी की शुरूआत एक छोटी बच्ची जुगनू के किडनैपिंग से होती है. इसके बाद कहानी में कई शेड्स और इमोशन उभर कर सामने आते हैं.फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर लेने वाला है.

निर्माता रतनाकर कुमार व अवधेश मिश्रा कहते है-‘‘मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है हमारी फिल्म ‘जुगनू‘, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है.फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है.यह आम फिल्मों से अलग है. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में दिख रही है. आशा करता हूँ कि यह सभी को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

यह कहानी मेरे दिल के करीब है.मैंने अपनी तरफ से एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है, जिस पर भोजपुरी को गर्व हो.’’ अवधेश मिश्रा ने आगे कहा- ‘‘यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्य और दिल को छूने वाली है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा. मेरा दावा है कि ‘जुगनू’ एक ऐसी फिल्म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा. फिल्म में इमोशन बहुत है.’’

फिल्म ‘जुगनू’ के सह निर्माता प्रणीत वर्मा,कहानी,पटकथा लेखक व निर्देशक अवधेश मिश्रा, कार्यकारी निर्माता अनिता रावत, संगीतकार मधुकर आनंद और अमरेश राय,गीतकार प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी,एक्शन दिनेश यादव, कैमरामैन आर आर प्रिंस और और नृत्य निर्देशक प्रसून यादव हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें