फिर रिलेशनशिप में सूरज पंचोली, 7 साल से कर रहे है लड़की को डेट

जिया खान मर्डर केस तो सबको याद ही होगा कि कैसे केस की कड़ी सूरज पंचोली से जुड़ रह थी इस केस में सबसे ज्यादा सूरज पंचोली का ही नाम सामने आया था, जिन्हे अदालत और पुलिस के कई चक्कर काटने पड़े थे. करीब एक दशक तक उन्हे ऐसा करना पड़ा था. हालांकि इसी साल अप्रैल में उन्हे मुबंई सीबीई ने बरी कर दिया है. जिया खान की चिट्ठी के आधार पर उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. हालांकि सूरज पंचोली अब नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे है दरअसल, वह एक लड़की को 7 साल से डेट कर रहे है जिसका खुलासा उन्होने एक इंटरव्यू में किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

सूरज पंचोली का कहना है कि उन्हे बीता कल परेशान नहीं करता है वह नई जिंदगी की शुरुआत करने में बीलीव रखते है उन्होने बताया कि वह किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में है.उन्होने इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है जिया के साथ मेरा रिश्ता शायद अब तक का सबसे छोटा रिश्ता था.उसके बाद मैं एक रिश्ते में हूं. अब लगभग सात साल हो गए है और ये बेहद खूबसूरत है. मेरे लिए ये रिश्ता काफी नीजी है क्योकि काफी लोगों ने मुझे बुरा पार्टनर और बुरा लवर बताया है. केवल मेरे करीबी लोग ही जानते है मैं कैसा हूं. मुझे लेकर जो सामान्य धारणा है वह गलत है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

आपको बता दें, कि सूरज पंचोली ने अपनी गर्लफ्रेंड की जानकारी पब्लिक नहीं की है. उनका कहना है कि वह एक एक्ट्रेस नहीं है इसलिए उनके बारे में बताना मैं सही नहीं समझता हूं. इसके अलावा मैं अपने रिश्ते को निजी रखना पसंद करता हूं पहले ही मेरे बारे में बहुत कुछ बोला जा चुका है. वही, शादी के सवाल पर उन्होने कहा कि वो कुछ सालों में कर लेंगे.

क्या था जिया सुसाइट का पूरा मामला

बता दें, साल 2013 में जिया खान ने एक फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. मुंबई पुलिस ने धारा 306 के तहत सूरज पंचोली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. सूरज और जिया रिलेशशिप में थे. जिया की मां राबिया ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनकी बेटी की हत्या की है. उन्होने सूरज के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

सूरज पंचोली ने लगाए जिया खान की मां राबिया पर गंभीर आरोप

जिन लोगों के फिल्म दुनिया से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर पर कान खड़े हो जाते हैं, उन्हें जिया खान की संदिग्ध मौत की याद दिलाना फुजूल है. सांवले रंग की छरहरे बदन वाली इस हीरोइन का शव 3 जून, 2013 को उन के जुहू, मुंबई में बने घर के बैडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला था.

अपनी बेटी की असमय मौत को ले कर जिया खान की मां राबिया ने तब आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि सूरज ने ही जिया को सुसाइड करने के लिए उकसाया था. इस चक्कर में सूरज पंचोली ने जेल की हवा भी खाई थी.

इस हाई प्रोफाइल केस की गुत्थी आज तक नहीं सुलझ पाई है और यह सवाल मुंह बाए खड़ा है कि अमेरिका के न्यूयार्क शहर में जनमी जिया खान की मौत की असली वजह क्या थी? वैसे, जिया खान की पढ़ाई लंदन, इंगलैंड में हुई थी, लेकिन वे ऐक्टिंग में कैरियर बनाने की चाहत में मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.

जिया खान ने साल 2007 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस के बाद वे साल 2008 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं, फिर उन्होंने 2 साल तक ऐक्टिंग से दूरी बना ली थी. इस के बाद वे साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल’ में नजर आई थीं, जो उन की आखिरी फिल्म थी.

जिया खान की मौत के 9 साल बाद अब आरोपी सूरज पंचोली ने जिया खान की मां राबिया खान पर गंभीर आरोप लगाया है और सीबीआई कोर्ट से उन के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की अपील की है.

जिया खान की मौत के मामले में पैंडुलम से झूल रहे सूरज पंचोली ने अपने वकील के जरीए दावा किया है कि जिया खान की मां राबिया कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं, जिस वजह से मुकदमे का नतीजा आने में देरी हो रही है.

दरअसल, जिया खान की मौत की शिकायतकर्ता राबिया को गवाह के रूप में पेश होने के लिए मार्च और फिर जून में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आईं. एक बार उन्होंने कहा कि वे विदेश में हैं और किसी वजह से भारत वापस नहीं आ सकती हैं, जबकि दूसरी बार उन्होंने हवाला दिया कि 3 जून को उन की बेटी जिया की पुण्यतिथि है, इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो सकती हैं.

इधर सूरज पंचोली के पिछले 8 साल इस केस के चक्कर में बरबाद हो गए हैं और वे चाहते हैं कि किसी तरह यह मामला निबटे और वे अपने फिल्म कैरियर पर फोकस करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें