बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन ड्रग्स का मुद्दा गरमा रहा है और तो और काफी एक्टर और एक्ट्रेसेस इस मुद्दे में अपने बयानों के चलते सुर्खियों का विषय बन गए हैं. ऐसे में यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि इसमें बॉलीवुड एक्टर्स के साथ साथ नेताओं को भी कूदना पड़ा. इन दिनों राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) और अभिनेता से नेता बने बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बीच अपने अपने बयानों के चलते काफी तनाव भरा माहौल चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, जैस्मिन भसीन की होगी एंट्री
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बीते मंगलवार एक बयान दिया था जिससे कि वे काफी सुर्खयों में आ गईं और वे बयान कुछ इस कदर था कि, “यह शर्मनाक है कि लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं”. जया बच्चन के इस तरह के बयान पर रवि किशन (Ravi Kishan) ने नाराजगी जताई है और अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि, ‘जो जया जी ने बोला है, मैं उससे बहुत दुखी हूं. यह बहुत गलत है. मुझे लगा था कि वह इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेंगी. कहेंगी कि हमें ड्रग कार्टेल को साथ मिलकर खत्म करना चाहिए या पेडलर्स को पकड़ना चाहिए. मेरे कहने का मतलब यह है कि ये ड्रग्स कोई फैशन ना बना दे, इसलिए जो कोई कर रहा है उनको पकड़ना जरूरी है.’
रोक दो नशे के दरिया में, बहते हुए पानी को।
अभी भी वक्त है, बचा लो देश की जवानी को।।वक्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा।
नशे की लत से तुम्हारा, सारा जीवन व्यर्थ हो जाएगा।।— Ravi Kishan (@ravikishann) September 16, 2020
इसी बारे में आगे बात करते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा, ‘यही कारण है कि मैंने अपनी तरफ से आवाज उठाई. उसमें मुझे सपोर्ट मिलना चाहिए था. वह मेरी सीनियर हैं, मैंने उनके साथ काम किया है, वह मुझे जानती हैं, उन्होंने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है… अब पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा. उन्होंने ये भी कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. भोजपुरी से लेकर बॉलिवुड तक मैंने अपना सफर खुद तय किया है. मैं एक सेल्फ-मेड मैन हूं.’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर
रवि किशन जी ने संसद में बहुत अच्छा मुद्दा उठाया था, जया जी समेत सभी कलाकार सांसदों को इनका समर्थन करना चाहिए था।
उभरते कलाकारों को नशे की लत डाली जा रही है और जया जी को सिर्फ थाली की चिंता है
राजनीति से परे जाकर सभी को नशे के व्यापार का विरोध करना चाहिए।#IstandwithRaviKishan— Babita Phogat (@BabitaPhogat) September 15, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस करता हूं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स है. ड्रग्स हर जगह है. मैंने संसद में पहले भी आवाज उठाई थी. इंडस्ट्री में कुछ लोग ये करते होंगे, लेकिन हमें उन्हें रोकना होगा. जब मैं 90 के दशक में इंडस्ट्री में आया था, तब ये सब नहीं था. ये सब बीते 10 साल में हुआ है. हमें इस रैकेट का भंडाफोड़ करना होगा, पार्टियों में छापेमारी करनी होगी और इसे खत्म करना होगा.’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात
नशा फूंक कर है बढ़ी, किसकी अबतक शान ?।
चिता सरीखा तन जले, घर हौवै शमशान ||बालीवुड का हित यही, समझो ध्यान लगाय।
सभी नशे से मुक्त हो, ऐसा होय उपाय।।वीर शिवा की भूमि पर, बंद करो यह पाप।
मर्यादा का जन्म हो, तभी मिटेगा ताप।।— Ravi Kishan (@ravikishann) September 15, 2020