टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है और साथ ही बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तरह ये सीजन भी जल्द ही रफ्तार पकड़ता दिखाई दे रहा है. इस सीजन की सबसे अनोखी बात ये है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) सीनियर्स के रूप में नजर आ रहे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स को अपने समान की डिमांड से लेकर किचन और बेडरूम तक सीनियर्स की बात मानने पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही पागल हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई एक्साइटमेंट
एसी के चलते बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में काफी बड़ी लड़ाई होती नजर आई और ये लड़ाई टेलीविजन सीरियल्स की 2 बहुओं के बीच हुई जिनका नाम है जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik). इन दोनों की लड़ाई का मुद्दा ये था कि जैस्मीन भसीन ने सीनियर्स से मेकअप आइटम्स की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ रूबिना दिलाइक ने अपने लिए जूते और चप्पल मांगे.
सीनियर्स के अनुसार किसी एक कंटेस्टेंट को अपनी चीजों को लेकर कॉम्प्रोमाइज करना था लेकिन दोनो में से कोई भी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैय्यार नहीं था. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के मुताबिन रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik) एक जोड़ी जूते-चप्पल के साथ भी गुजारा कर सकती हैं तो उनकी डिमांड गलत है. इसी बहस में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब
ऐसे में सीनियर्स ने भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन दोनों में से कोई भी समझने को तैय्यार नहीं था. इन दोनों की लड़ाई के चलते लग्जरी आइटम के लिए सारा गुरपाल (Sara Gurpal) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के बीच भी कहा सुनी हुई जो कि बाद में शांत हो गई और दोनों एक दूसरे के दोस्त भी बन गए.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
अब देखने वाली बात ये होगी कि शो के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को और क्या क्या इंटरस्टिंग देखने को मिलने वाला है और सीनियर्स किस प्रकार जूनियर्स को उन्हीं की चीज़े देने के लिए परेशान करेंगे.