‘कुंडली भाग्य’ और ‘इशकबाज’ (Ishqbaaz) फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) और फोटोग्राफर कपिल तेजवानी 22 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के नियमों के चलते ज्यादा लोगों को शादी में नहीं बुलाया गया केवल कुछ करीबी दोस्त शादी में मौजूद रहे.
दोस्तों की बात करें तो उनकी बैचलरेट पार्टी में नजर आईं सुरभि चंदना, श्रेनू पारीख, नेहा लक्ष्मी, मृणाल देशराज की टोली ने शादी में भी खूब धमाल मचाया.
फिलहाल मानसी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं ,शादी की फोटोज़ में मानसी बेहद खूबसूरत लग रही है. बात करें वेडिंग लुक की तो मानसी ने शादी के लिए सुर्ख लाल जोड़े को डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयरिंग्स, महारानी स्टाइल में मांग टीका और नथ के साथ कम्पलीट किया. लाइट जूलरी और हेवी लहंगे में मानसी मारवाड़ी दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. मानसी ने शादी के दौरान गोल्डन चूड़ा भी पहना था ,जो उनके दुल्हन वाले लुक में चार चाँद लगा रहा था . वहीं कपिल तेजवानी भी डार्क ब्लू रंग की शेरवानी और गोल्डन रंग के साफे में काफी हैंडसम दिखाई दिए.
View this post on Instagram
मानसी के मंडप तक पहुंचने का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमे वो अपनी फॅमिली और रिश्तेदारों के साथ मंडप की ओर आते हुए दिखाई दे रहीं हैं.यही नहीं एक्ट्रेस काफी खुश दिखाई दे रहीं हैं।,और अपने दोस्तों को फ्लाइंग किस दे रही हैं. शादी के वीडियो की बात करें तो मानसी को देखकर ये लग रहा है कि मानसी ने अपनी शादी का हर एक पल एन्जॉय किया और अपनी स्माइल से सबका दिल भी जीत लिया.