शिल्पा शेट्टी ने मारी रोहित शेट्टी को बोतल, वीडियो वायरल

शिल्पा शेट्टी इन दिनों India’s Got Talent Season9  में जज बनी हैं. शिल्पा के अलावा वेटेरन एक्ट्रेस किरन खेर , रैपर बादशाह , और राइटर मनोज मुन्तशिर भी इस शो को जज कर रहे हैं. सोनी चैनल पर आने वाले इस रियलिटी शो में देश भर के लोगों को इस स्टेज पर अपने टैलेंट को दिखाने का मौका दिया जाता है.

इस शो से शिल्पा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा ने सेट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है ,सोशल मीडिया पर शिल्पा का ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
फैंस जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं .5 घंटे पहले शिल्पा ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो को शेयर किया था, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

क्या ख़ास है वीडियो में

दरअसल India’s Got Talent के अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी गेस्ट बनकर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी का नाम सुनकर लोगों को अंदाज़ा हो चुका है कि इस एपिसोड में एक्शन का धमाकेदार तड़का देखने को मिलेगा.
इस वीडियो में रोहित शेट्टी, बादशाह से बात करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे से शिल्पा शेट्टी उन्हें रोहित-रोहित कहकर पुकार रही हैं, लेकिन रोहित इधर बादशाह से बातचीत करने में बिजी हैं. शिल्पा के बार बार बोलने पर भी रोहित शिल्पा को इग्नोर करते हैं और हाथ से इशारा करते हैं. इस इशारे से साफ़ पता चलता है कि वह शिल्पा से यह कहना चाह रहे हैं कि रुको मैं अभी बादशाह से कुछ बात कर रहा हूं. तभी शिल्पा जोर से कहती हैं- ‘आता माझी सटकली’ और फिर एक कांच की बोतल रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं और चिल्लाकर बोलती हैं- ‘पिक्टर दो मुझे’.

इसके बाद रोहित कहते हैं- ‘पागल है क्या?’, इस पर शिल्पा बादशाह का गाना पागल है.. पागल है… जोर-जोर से गाने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है.

सेट पर अक्सर तीनों जजेस को मस्ती करते हुए देखा जाता है.  हालाँकि ये एक फनी एक्ट था. जिसे शिल्पा ने बखूबी निभाया और लोगों ने इस एक्ट को काफी पसंद भी किया.

इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने अपनी आने वाली फिल्म सुखी’ का ऐलान किया है. शिल्पा ने बताया क्रू ने आज पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है.इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं.बता दे कि शिल्पा काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म कि घोषणा से पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा  था, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म कहती है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें