सुरों का ताज और सबका फेवरेट शो इंडियन आइडल 14 सीजन जल्द ही सोनी टीवी पर शुरु होने जा रहा है सबको इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस बार शो की खास बात यह है कि इसके जज और होस्ट बदल जाएंगे. जी हां, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगे. इनकी जगह नए जज आएंगे. इतना ही नहीं शो के होस्ट भी बदल जाएंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें , कि सुरो का शो इंडियन आइडल में नए जज की भूमिका निभाएंगे कुमार सानू और श्रेया घोषाल. जो नई अवाजों को परखेंगे. लेकिन सवाल ये अभी तक बना हुआ है कि इतने बड़े बदलाव आखिर क्यो किए गए. किस वजह से जज को बदला गया है तो बता दें, कि जब हिमेश रेशमिया से पूछा गया है कि वह इस बार इंडियन आइडल को जज क्यों नहीं कर रहे है, तो उन्होने बताया कि वो सारे गा मा पा को जज करेंगे. इसलिए डेट्स की दिक्कत हो रही है. मुझे इस बात की खुशी है कि कुमार सानू जी इस शो को जज करेंगे.
View this post on Instagram
हिमेश रेशमिया की तरह ही नेहा कक्कड़ और आदित्या नारायण सिगिंग रिएलटी शो सा रे गा पा में जज की भूमिका निभाएंगे. इसी में बीजी रहेंगे. वही होस्ट आदित्या नारायण की जगह हुसैन कुवजेरवाल इस शो को होस्ट करते दिखेंगे. इस बात की जानकारी उन्होने खुद दी और बताया कि आदित्य नारायण को रिप्लेस करने वाले है. बता दें, कि नए जज को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें दर्शकों ने कुमार सानू और श्रेया घोषाल का स्वागत किया है और अच्छे-अच्छे कमेंट किए है.