बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. इस समय लोग बिग बी के रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है.
और तो और कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई जीती थी और एक बार फिर बिल्कुल स्वस्थ होकर लौटे थे. ऐसे में कुछ ऐसी चिंताजनक खबरें सामने आ रही हैं जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं. खबरों की माने तो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग के दौरान सेट पर 2 क्रू मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशस मीडिया अकाउंट पर सेट की कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वे कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रख रहे थे मगर फिर भी इस सब के बावजूद सेट के क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ना सिर्फ कौन बनेगा करोड़पति बल्कि सोनी टीवी (Sony TV) का पौपुलर डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) के क्रू मेंबर्स की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई हैं.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो
जी हां खबरों की माने तो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) की टीम में काम करने वाले 7-8 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लूइस (Terence Lewis) बतौर जज की भुमिका में नजर आते हैं लेकिन ऐसे हालातों में काम करना सभी के लिए काफी मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें- असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने दिया फैंस को सरप्राइज, आज रिलीज होगा नया म्यूजिक वीडियो