टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि इमली ने आदित्य और उसके परिवार को छोड़कर आगे बढ़ने का मन बना लिया है. इमली के जाने के बाद आदित्य टूट चुका है. तो वहीं शो में नयी एंट्री आर्यन सिंह राठौर की हुई है. जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.
इमली के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, इमली गर्ल हॉस्टल में रहना शुरू कर देगी. तो वहीं इमली मंदिर जाएगी. मंदिर में इमली के पीछे पीछे आदित्य और आर्यन भी पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट ने पाखी को गोद में उठाया, मेकर्स हुए ट्रोल
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ आर्यन तेजी से दौड़कर निकलेगा. ऐसे में इमली के हाथ से पूजा की थाल गिर जाएगी. थाल गिरते ही इमली का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि इमली आर्यन को जमकर सुनाएगी. जब आर्यन को पता चल जाएगा कि इमली आदित्य की पत्नी है. ऐसे में वह इमली को आदित्य के खिलाफ इस्तेमाल करेगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज-अनुपमा की दोस्ती की हुई नई शुरुआत तो बा ने उठाया ये कदम
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि इमली-आदित्य एक बार फिर से एक दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे. इमली अपना प्यार भुलाकर आदित्य से बदला लेने का फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें- वनराज को छोड़ अनुज कपाड़िया की स्टूडेंट बनी काव्या, देखें मजेदार Video
View this post on Instagram