‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा-2’ पर जोया ने क्या कहा

2011 में एक फिल्म आई थी जिसने दोस्ती और ट्रैवलिंग के रोमांच को एक बेहतरीन ठंग से पर्दे पर उतारा, नाम था जिंदगी मिलेगी ना दोबारा. जोया अख्तर की निर्देशित इस फिल्म में हृतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म साल की चुनिंदा सफलतम फिल्मों में से  एक थी. फिल्म ने ना सिर्फ बौक्स औफिस पर जोरदार कलेक्शन कियी, बल्कि दर्शकों को भी बेहद पसंद आई.

इस फिल्म से जुड़ी एक जरूरी अपडेट आने वाला है. खबरों की माने तो डायरेक्टर जोया अख्तर ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ का सिक्वल जल्दी ही बड़े पर्दे पर ला सकती हैं. जोया ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो ऋतिक के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं. जोया ने कहा कि, “मैं उनके संग काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसलिए मैं जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बनाने की सोच रही हूं. मगर मैं इस प्रोजेक्ट पर काम तब ही शुरू करूंगी जब मुझे एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी. ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन और फरहान अख्तर मेरे लिए काफी स्पेशल हैं. मैं उनके साथ अच्छी बौन्डिंग शेयर करती हूं. मैं सिर्फ पैसों के लिए इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोच सकती.”

‘दिल चाहता है’ के बाद ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ ही वो फिल्म है जिसने दोस्ती और ट्रैवेलिंग को बेहतरीन ढंग से बड़े पर्दे पर उतारा. इस फिल्म के सिक्वल का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. अब जब खुद जोया अख्तर ने इसे बनाने की मंशा नेशनल टेलीविजन पर जाहिर की है, तो स्पष्ट है कि इसके पीछे कुछ पुख्ता तैयारी भी जरूर होगी. अब देखने वाली बात है कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा के सिक्वल को बड़े पर्दे पर देखने की दर्शकों की हसरत कब पूरी होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें