45 की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं Hrithik Roshan

बौलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने लुक्स के लिए भी काफी पौपुलर हैं. रितिक के फैंस उनके हर लुक को बेशुमार प्यार देते हैं. रितिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत अपने पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से की थी, और उसके बाद उन्होनें एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी. रितिक ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्रिश’ जैसी कई सुपर-हिट फिल्मों में लीड रोल निभा सबके फेवरेट बने हुए हैं. ना केवल लड़कियां बल्कि लड़के भी उनके लुक्स और फीसीक् के दीवाने हैं तो अगर आप भी ऋतिक रोशन जैसे लुक्स अपनाना चाहते हैं तो ट्राय करें उनके ये लुक्स.

1. ऋतिक रोशन का पार्टी लुक…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन ने अपने इस पार्टी लुक में व्हाइट कलर के इंडो-वेस्टर्न कोट के साथ व्हाइट कलर की ही चूड़ीदार पहन रखी है. रितिक ने इस आउट-फिट के साथ ब्लू कलर का बेस कोट पहना हुआ है जो की ऋतिक के इस लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स में लोगों को इम्प्रेस करने के लिए ऋतिक का ये पार्टी लुक ट्राय कर सकते हैं.

2. ट्राय करें का ऋतिक रोशन का ये कैसुअल लुक…

ऋतिक रोशन अपने इस कैजुअल लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं. ऋतिक ने इस लुक में डार्क ग्रे कलर की राउंड नैक टी-शर्ट के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. ऋतिक इस लुक में टी-शर्ट के ऊपर ब्लैक लैदर जैकेट पहने दिख रहे हैं. आप भी ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में ट्राय कर सकते हैं.

3. ऋतिक रोशन का कैजुअल पार्टी लुक…

 

View this post on Instagram

 

GQ nights.

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

ऋतिक रोशन ने इस लुक में बलैक कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का ही ट्राउज़र पहना हुआ है. ऋतिक ने शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर का ब्लेज़र भी पहना हुआ है. इस लुक में ऋतिक काफी स्मार्ट लग रहे हैं, तो अगर आप भी अपनी कैसुअल पार्टीज या कौलेज पार्टीज में कीसी को अपने लुक्स से इम्प्रेस करना चाहते है तो ज़रूर ट्राय करें ऋतिक का ये लुक.

बता दें, ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में रितिक रोशन के साथ लीड रोल में मृणल ठाकुर नज़र आएंगी. इस फिल्म का निर्देशक विकास बहल द्वारा हुआ है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें