मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी सिंह तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज करवाया है. शालिनी सिंह तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ये केस दर्ज कराया है.
इस याचिका में शालिनी सिंह ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के अलावा यौन हिंसा, उनपर मानसिक अत्याचार करने और उसके साथ वित्तीय तौर पर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Imlie: अपनी बेटी मालिनी की जान लेगी अनु! अब क्या करेगा आदित्य
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार शालिनी सिंह की याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का जवाब देने को कहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि हनी सिंह ने 2011 में शालिनी तलवार से शादी की थी. वे फिल्म ‘कॉकटेल’ में ‘अंग्रेजी बीट गाने से में मशहूर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाकर फैंस के बीच काफी मशहूर हुए. ‘आज ब्लू है पानी पानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का गाना ‘लुंगी डांस’ भी सुपरहिट साबित हुआ था.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या एक होंगे कार्तिक और सीरत? आएगा 5 साल का लीप
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम