शादी के 12 साल बाद मिला हनी सिंह को पत्नी शालिनी से तलाक

फेमस रैपर (Rapper)और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) का विवादों से गहरा नाता है. कभी अपने गानों को ले कर तो कभी बादशाह संग अपनी कंट्रोवर्सी को ले कर हनी सिंह सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब हनी सिंह को ले कर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.दरअसल, हनी सिंह और शालिनी तलवार ने शादी के पूरे 12 साल बाद तलाक लिया है. हनी सिंह और शालिनी के तलाक को दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दी है. बता दें कि दोनों के तलाक का मामला पिछले ढाई साल से चल रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

आप को बता दें कि हनी सिंह ने शालिनी तलवार के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी. साल 2021 में हनी सिंह (Honey Singh) और शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने दिल्ली की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अपनी याचिका दायर की थी. शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के साथ ही मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप भी लगाया था, जिस के बाद से दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. वहीं, जब कोर्ट ने हनी सिंह से आखिरी बार शालिनी संग अपनी शादी को एक और मौका देने की बात कही तो इस पर हनी सिंह ने कहा कि अब शालिनी के साथ रहने का कोई मतलब नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)


‘यो यो’ हनी सिंह और शालिनी तलवार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दोनों ने एकदूसरे को काफी लंबे समय डेट किया, जिस के बाद साल 2011 में दोनों ने शादी रचाई थी. शादी की शुरुआत में तो दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन धीरेधीरे दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हो गई. साल 2021 में शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू सिंह, मारपीट, मानसिक तनाव समेत कई तरह के आरोप लगाए थे.

साल 2022 में हनी सिंह को तलाक के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन इस दौरान हनी सिंह कोर्ट में पेश नहीं हुए, जिस को ले कर कोर्ट ने हनी सिंह को कड़ी फटकार लगाई थी. लेकिन अब तलाक की याचिका दायर करने के 2 साल बाद हनी सिंह और शालिनी एकदूसरे से अलग हो गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें