लड़के आंखों से डार्क सर्कल्स कैसे हटाएं

डार्क सर्कल्स जैसा कि नाम से ही मालूम होता है आंखों के नीचे (और कभीकभी ऊपर) बनने वाले काले घेरे होते हैं. ये कई कारणों से हो सकते हैं जैसे, अनिद्रा, तनाव, धूल या धुआं इत्यादि. खून के ठीक तरह से संचालन न होने से या उम्र बढ़ने के कारण त्वचा ढीली व कमजोर पड़ने से भी डार्क सर्कल्स होने लगते हैं.

नियमित रूप से 8 घंटे की पूरी नींद लेने, एलर्जी के कारण डार्क सर्कल्स हैं तो उन एलर्जीस को दूर करने, ढेर सारा पानी पीने और धूम्रपान न करने से आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नहीं होंगे. परंतु, अगर आप यह नहीं करते हैं तो डार्क सर्कल्स जायज है कि हो जाएं और उन से आप को कुछ उपाय कर निबटना पड़े.

निम्नलिखित कुछ ऐसी टिप्स हैं जिन से आप डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं:

  1. ठंडी चम्मच या कपड़ा* – फ्रीजर में कुछ देर चम्मच या किसी कपड़े को रख कर निकाल लीजिए और 1. सीधा अपने डार्क सर्कल्स पर लगाइए. ठंडक डार्क सर्कल्स को हटाने में मदद करती है. आप चाहें तो आंखों पर खीरा भी रख सकते हैं.

2. टी बैग्स – कैफीन हमेशा से डार्क सर्कल्स हटाने का सुलभ तरीका रहा है. टी बैग्स साधारण तरह से इस्तेमाल करने के बाद भीगे हुए टी बैग को कुछ देर फ्रीजर में रख दें. उसे निकालें और आंखों पर कुछ देर रखें. इस से डार्क सर्कल्स आसानी से चले जाएंगे.

3. गुलाब जल – रुई का टुकड़ा ले कर उसे गुलाब जल में भिगाएं और सीधे डार्क सर्कल्स पर हलके हाथ से थपकी देते हुए लगाएं. इसे 10 मिनट के अंतराल में 3 बार दोहराएं. इस से न केवल त्वचा को ठंडक मिलेगी बल्कि मोइश्चर भी मिलेगा और राहत भी महसूस होगी. साथ ही, डार्क सर्कल्स भी हल्के हो जाएंगे.

4. टमाटर – टमाटर एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है जो आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को हलका करता है. 2 चम्मच टमाटर के रस में कुछ बूंदे नीबू के रस की मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगा लें. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.

5. बादाम का तेल – बादाम के तेल को आंखों के नीच रात में लगा कर सो जाएं. सुबह उठ कर देखेंगे तो न केवल डार्क सर्कल्स हलके हो जाएंगे बल्कि यह त्वचा के रूखेपन को हटा कर मोइश्चर को भी लोक कर के रखेगा.

6. आलू का रस – आलू विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है जो त्वचा को निखारता है व डार्क सर्कल्स पर बेहद असरदार होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आलू को घिस कर उस का रस निकाल लीजिए, उस में रुई को डुबाइए और सीधा डार्क सर्कल्स पर रख लीजिए. 10 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए.

7. पुदीने के पत्ते– पुदीना ठंडा होता है जो डार्क सर्कल्स हलके करने के साथसाथ त्वचा को रिफ्रेश और रिलेक्स करता है. पुदीने के कुछ पत्ते पीस कर पानी में मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. इसे एक हफ्ते तक लगाएं और डार्क सर्कल्स पर इस का असर देखें.

8. एलोवेरा – एलोवेरा में एंटीएजिंग प्रोपर्टीज होती हैं जिस से त्वचा खिल जाती है. यह मोइश्चराइजर का भी काम करता है. एलोवेरा के अनेक फायदे हैं जिन में डार्क सर्कल्स हटाना भी एक है. रोज सोने से पहले आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगा कर सोएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें