इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी शो Tere Bin खूब ट्रेंड़ कर रहा है. शो में हर दिन ऐसे मोड़ दिखाए जा रहे है जिसे देख फैंस गुस्से में आ गए है ये शो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है शो को अबतक 12 मिलियन लोग देख चुके है लेकिन शो में कुछ ऐसा दिखाया गया है कि फैंस शो देखना छोड़ने की बात कर रहे है.
आपको बता दें, कि पाकिस्तानी शो ‘तेरे बिन’ इंडिया में भी छाया हुआ है. इसमें युमना जैदी ने ‘मीरब’ और वहाज अली ने ‘मुर्तसिम’ का किरदार निभाया है. दोनों की दमदार एक्टिंग ने इस शो को दर्शकों के दिलों में बसा दिया. इसकी कहानी को भी बहुत पसंद किया जा रहा था, लेकिन बीते एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वो इस शो के मेकर्स और वहाज के किरदार पर भड़ास निकाल रहे हैं.
✨ TERE BIN TRIGGERED, BUT WITH THE MENTAL HEALTH THIS TIME✨
We all are devastated, punching in theories. Trying to make something positive out of it. But it’s can’t be undone. Let’s face it, TERE BIN HAS OFFICIALLY GOTTEN TOXIC FOR ITS AUDIENCE++ pic.twitter.com/EjdZlArDp1
— Jia (Murtasim Khan Era 🔥) (@Jiaharrington) May 18, 2023
18 मई, गुरुवार को Tere Bin सीरियल का 46वां एपिसोड यूट्यूब चैनल पर टेलिकास्ट हुआ. इसमें दिखाया गया कि मीरब ऐसे परिवार में पली-बढ़ी, जहां माता-पिता ने उसे भरपूर प्यार दिया और खूब संस्कार दिए. उसे अपने सपने पूरे करने की आजादी दी. मीरब की जिंदगी में तब तूफान आता है, जब जबरन मुर्तसिम से उसका निकाह करा दिया जाता है. मीरब और मुर्तसिम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब वो एक-दूसरे को जानने लगते हैं तो करीब आने लगते हैं. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही थी. वे चाहते थे कि मीरब और मुर्तसिम के बीच की सारी दूरियां मिट जाएं और दोनों एक हो जाएं.
इससे पहले एपिसोड में दिखाया गया था कि मुर्तसिम की बहन मरियम की वजह से मीरब को घर छोड़कर जाना पड़ता है. मुर्तसिम और मीरब के बीच गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. इसके बावजूद मीरब, मरियम के निकाह में शामिल होने के लिए ससुराल आती है, लेकिन वहां पर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि मुर्तसिम पर मीरब हाथ उठा देती है. मुर्तसिम ये बर्दाश्त नहीं कर पाता है और मीरब के साथ कुछ गलत कर बैठता है. हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि मुर्तसिम ने मीरब को छुआ भी नहीं होगा.
✨ TERE BIN TRIGGERED, BUT WITH THE MENTAL HEALTH THIS TIME✨
We all are devastated, punching in theories. Trying to make something positive out of it. But it’s can’t be undone. Let’s face it, TERE BIN HAS OFFICIALLY GOTTEN TOXIC FOR ITS AUDIENCE++ pic.twitter.com/EjdZlArDp1
— Jia (Murtasim Khan Era 🔥) (@Jiaharrington) May 18, 2023
शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में जो दिखाया गया है, वो देखकर फैंस शॉक्ड हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि मीरब बेड के पास बैठी हुई है और बदहवास है. उसे हया (सबीना फारूक) समझाती है कि उसके ही पति ने उसके साथ ऐसा काम किया है तो उसे हमेशा के लिए उससे दूर चले जाना चाहिए. उधर, मुर्तसिम भी अपने बर्ताव को लेकर हैरान-परेशान नजर आता है. यहां बता दें कि मीरब और मुर्तसिम के बीच हुए इस झगड़े की वजह हया ही थी, क्योंकि वो मुर्तसिम से बहुत मोहब्बत करती है और हर हाल में उसे पाना चाहती है.अब ये सब देखने के बाद लोग शो छोड़ देने की बात कर रहे है.