प्राचीन समय में जब डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते थे, तब हम घरेलू नुस्खें ही अपनाते थे. उस समय आयुर्वेद को प्रचलन ज्यादा हुआ करता था, आज ऐसा ही एक फूल है जो कि बहुत ही फायदेमंद है ज्यादातर झड़ते बालों को लिए ये काफी लाभकारी होता है. गुड़हल का फूल आसानी से सभी के घरों में या बगीचें में मिल जाता है. जिसे इस्तेमाल करने से आप कई तरह की समस्याओं से नीजात पा सकते है.
1. बालों के लिए गुड़हल के फायदे
गुड़हल के फूल बालों का झड़ना रोकने के अलावा उनकी रीग्रोथ में भी मदद करता है. गुड़हल का फूल समय से पहले बालों को सफेद होने से भी रोकता है. इतना ही नहीं, कई स्टडी में पाया गया है कि गुड़हल सिर के गंजे हो चुके हिस्सों में भी बाल उगाने में सक्षम है. बालों के लिए गुड़हल के प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं.
2. हेयर ग्रोथ में मदद करता है
अक्सर समय के साथ बालों में वॉल्यूम और चमक खोने लगती है. गुड़हल के फूल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले अमीनो एसिड बालों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. ये अमीनो एसिड्स केराटिन नाम का एक खास तरह का स्ट्रक्चर प्रोटीन बनाते हैं जो बालों को बनाने में विशेष भूमिका निभाते हैं.
3. बालों को कंडीशन करता है
गुड़हल के फूलों और पत्तियों में काफी मात्रा में म्यूसिलेज होता है. ये किसी नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है. अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि गुड़हल के फूलों और पत्तियों को क्रश करने पर ये लिसलिसी और चिपचिपी हो जाती हैं और यही लसलसा पदार्थ कंडीशनर की तरह काम करता है.
4. समय से पहले सफेद होने से रोकता है
गुड़हल का इस्तेमाल सफेद बालों को छुपाने के लिए वाली प्राकृतिक डाई के रूप में किया जाता था. गुड़हल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन मेलेनिन प्रोडक्शन में मदद करते हैं. मेलेनिन वो पिगमेंट है जो बालों को उसका नेचुरल कलर देता है. इसलिए, अगर आप गुड़हल/ हिबिस्कस युक्त प्रोडक्ट्स को नियमित रूप से बालों की सेहत को बनाए रखने के लिए करते हैं, तो ये आपके बालों को हेल्दी रखने में बड़ा ही कारगर साबित हो सकता है.