भोजपुरी फिल्म में एक अलग पहचान बनाने वाली अनारा गुप्ता आजकल बुलंदियों पर हैं. मिस जम्मू रह चुकीं आनारा गुप्ता ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. ये लगभग हर भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकीं हैं.
आपको बता दें, आनारा जल्द ही बौलीवुड मूवी में दिखाई देंगी. इस हिंदी फिल्म में उनका किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का होगा और अनारा गुप्ता अपनी इस फिल्म और अपने इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दूसरी तरफ अनारा गुप्ता ने एकता कपूर की कंपनी एएलटी बालाजी की वेब सीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ में सलमा की भूमिका निभाई है.
उनका कहना है कि बालाजी की वेब सीरीज में काम करना उनके लिए गर्व की बात है. अनारा कहती हैं, सलमा की भूमिका को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में महेश पांडेय के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. बालाजी के साथ काम करना और इस टीम के साथ जुड़ना ही मेरे लिए गर्व की बात है.”