टीवी की सबसे पौपुलर एक्ट्रेंस में से एक हिना खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जब भी हिना अपनी फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर आती है फैंस उनको काफी पसंद करते है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब हाल ही में हिना ने अपनी वर्कआउट फोटो शेयर की. जैसे ही हिना इन पोटोज को शेयर किया फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया. इन फोटोज में हिना खान का अंदाज बता रहा है कि वो एकदम फिटनेस फ्रीक बन चुकी हैं. उनके इस लुक को फैंस खासा पसंद कर रहे है.
रनिंग लुक में दिखाया कमाल
हिना खान की ये फोटोज इस बात की गवाही दे रही हैं कि वो रनिंग की तैयारी कर रही हैं. फिट रहने के लिए रनिंग करना बहुत जरूरी होता है. आपको बता दे की हिना अपनी सेहत काफी ध्यान रखती है. बिग बौस में भी जब कंटेस्टेंट थी वो सुबह उठकर काफी बार योगा करती आई थी. हिना को रनिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने अपने बालों में स्टाइलिश हेयर बैंड लगाया है. हिना खान टीवी में इतने समय से काम कर रही हैं कि उन्हें अच्छी तरह से पता है कि कैमरे के साथ कैसे खेलना है. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए वो कैसे नो-कैमरा पोज दे रही हैं. उनकी इन फोटोज क्यूटनेस काफी औवर लोडेड है.
न्यू योर्क से लौटने के बाद ज्यादा फिटनेस फ्रीक हिना
हिना खान जिम फ्रीक हैं, यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन वो अपने फैंस को भी एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करती हैं. यही कारण है कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार जिम फोटोज शेयर करती हैं. आपको बता दे की हिना हाल ही में न्यू योर्क से लौटी है पर वो न्यू योर्क को काफी मिस कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियों शेयर कर उन्होंने ये बात बताई थी.
स्ट्रेचिंग पर रखे खास ध्यान
एक्सरसाइज करने से पहले शरीर को स्ट्रेच करना बहुत जरूरी होता है. हिना खान इस बात को अच्छी तरह से जानती हैं। यही कारण है कि वो रनिंग करने से पहले स्ट्रेचिंग कर रही हैं. एक्सरसाइज के साथ-साथ हिना खूबसूरत मौसम का लुत्फ भी उठाने से नहीं चूकीं. उन्होंने मजेदार मौसम में कई सारे दिलकश पोज दिए.