टीवी में कई ऐसे शो है जो काफी पौपुलर है. ये शो आज भी उतने पौपुलर है जितने की शुरुआत होने के समय पर थे. इन पौपुलर शो की डिमांड आज भी दर्शकों के बीच काफी है. टीवी के कुछ ऐसे शो है जो आज बहुत बदल चुके है. जिनके लीड एक्टर और एक्ट्रैसेस में काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन शो की पौपुलरेटी में बिलकुल बदलाव नहीं आया है. आज हम कुछ उन शो का ज्रिक करेंगे. जिनमें काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन दर्शक आज भी उन्हे उतना ही पसंद करते है.
View this post on Instagram
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक हिंदी टीवी सीरियल है. जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. कहानी में लीड रोल करने वाले कैरेक्टर अक्षरा और नैतिक है. जिनके प्यार की कहानी इस सीरियल में दिखाई गई है. इसकी कहानी में कई बार लीप आया है, एक बार चार साल का, दस साल का, सात साल का,.
लीप आने के बाद सीरियल की कहानी दिनो दिन चेंज हो गई. पहले सीरियल में करन महता फिर और हिना खान ने शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद ये सीरियल के लीड एक्टर और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और मोहसिन खान है.
कई लीप के बाद, नायरा और कार्तिक शो की लीड बन गए. कार्तिक और नायरा की कहानी के साथ उनके भाई बहन – नक्ष, गायू, कीर्ति और शुभम की कहानी पर सीरियल दिखाया जाता है. बाद में, गायू को शो से हटा दिया जाता है और शुभम मर जाता है. तब कहानी में नक्ष और कीर्ति की शादीशुदा जिन्दगी को दिखाया जाता है.
गुम है किसी के प्यार में
‘गुम है किसी के प्यार में’ स्टार प्लस पर दिखाया जाता है. आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ये आज के कैरेक्टेर्स हैं. ये सीरियल अपने रोमांस और प्यार के लिए बहुत पौपुलर है.
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शोज में गिना जाता है. शो की कहानी विराट नाम के एक पुलिस अफसर के बारे में है जो एक पिता की मौत के वक्त उससे किए गए वादे के चलते उसकी बेटी से शादी कर लेता है. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विराट की पुरानी गर्लफ्रेंड उसकी जिंदगी में लौट आती है और अब वह दोनों तरफ आकर्षित हो रहा है. इस पर पूरी कहानी बेस्ड है जो कि दर्शकों को आज भी रोके हुए है. सीरियल में 6-7 साल का लीप भी आया.
तारक महता का उल्टा चश्मा
सबका पसंदीदा शो ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लोगों के बीच बहुत पौपुलर है. ये एक पौपुलर सीरियल है. जो कि सब टीवी पर आता है इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई. इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है. यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है, जहां अलग अलग जगह, कल्चर और परम्पराओं के लोग एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है.
इस सीरियल में एक्ट्रेस दिशा वाकनी काफी पौपुलर कैरेक्टर है. जो कि जेठालाल की पत्नी है. इस सीरियल के एक्टर और एक्ट्रेस भी बदल चुके है. शो को 2020 में एक विवाद का सामना करना पड़ा थी. जब नेहा मेहता ने यह कहते हुए शो छोड़ दिया कि” मुझे लगता है कि कई क्षेत्रों में सेट पर अनुशासन और शिष्टाचार बनाए नहीं रखा गया था”. साल 2022 में, उन्होंने दावा किया कि शो के निर्माताओं ने शो छोड़ने के बाद उनका बकाया भुगतान नहीं किया है.
बता दें, शो में एक्टर और एक्टर्स चेंज होने से शो की टीआरपी जरूर गिर गई. लेकिन शो आज भी पौपुलर है. शो में कौमेडी का अच्छा तड़का लगा हुआ है.