बदल गए है इन पौपुलर शो के कैरेक्टर्स, कार्तिक और न्यारा के बच्चे भी पौपुलर

टीवी में कई ऐसे शो है जो काफी पौपुलर है. ये शो आज भी उतने पौपुलर है जितने की शुरुआत होने के समय पर थे. इन पौपुलर शो की डिमांड आज भी दर्शकों के बीच काफी है. टीवी के कुछ ऐसे शो है जो आज बहुत बदल चुके है. जिनके लीड एक्टर और एक्ट्रैसेस में काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन शो की पौपुलरेटी में बिलकुल बदलाव नहीं आया है. आज हम कुछ उन शो का ज्रिक करेंगे. जिनमें काफी बदलाव आ चुका है. लेकिन दर्शक आज भी उन्हे उतना ही पसंद करते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक हिंदी टीवी सीरियल है. जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी. कहानी में लीड रोल करने वाले कैरेक्टर अक्षरा और नैतिक है. जिनके प्यार की कहानी इस सीरियल में दिखाई गई है. इसकी कहानी में कई बार लीप आया है, एक बार चार साल का, दस साल का, सात साल का,.

लीप आने के बाद सीरियल की कहानी दिनो दिन चेंज हो गई. पहले सीरियल में करन महता फिर और हिना खान ने शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद ये सीरियल के लीड एक्टर और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और मोहसिन खान है.

कई लीप के बाद, नायरा और कार्तिक शो की लीड बन गए. कार्तिक और नायरा की कहानी के साथ उनके भाई बहन – नक्ष, गायू, कीर्ति और शुभम की कहानी पर सीरियल दिखाया जाता है. बाद में, गायू को शो से हटा दिया जाता है और शुभम मर जाता है. तब कहानी में नक्ष और कीर्ति की शादीशुदा जिन्दगी को दिखाया जाता है.

गुम है किसी के प्यार में  

‘गुम है किसी के प्यार में’ स्टार प्लस पर दिखाया जाता है. आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भट्ट ये आज के कैरेक्टेर्स हैं. ये सीरियल अपने रोमांस और प्यार के लिए बहुत पौपुलर है.

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शोज में गिना जाता है. शो की कहानी विराट नाम के एक पुलिस अफसर के बारे में है जो एक पिता की मौत के वक्त उससे किए गए वादे के चलते उसकी बेटी से शादी कर लेता है. लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विराट की पुरानी गर्लफ्रेंड उसकी जिंदगी में लौट आती है और अब वह दोनों तरफ आकर्षित हो रहा है. इस पर पूरी कहानी बेस्ड है जो कि दर्शकों को आज भी रोके हुए है. सीरियल में 6-7 साल का लीप भी आया.

तारक महता का उल्टा चश्मा

सबका पसंदीदा शो ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लोगों के बीच बहुत पौपुलर है.  ये एक पौपुलर सीरियल है. जो कि सब टीवी पर आता है इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई. इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है. यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है, जहां अलग अलग जगह, कल्चर और परम्पराओं के लोग एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है.

इस सीरियल में एक्ट्रेस दिशा वाकनी काफी पौपुलर कैरेक्टर है. जो कि जेठालाल की पत्नी है. इस सीरियल के एक्टर और एक्ट्रेस भी बदल चुके है. शो को 2020 में एक विवाद का सामना करना पड़ा थी. जब नेहा मेहता ने यह कहते हुए शो छोड़ दिया कि” मुझे लगता है कि कई क्षेत्रों में सेट पर अनुशासन और शिष्टाचार बनाए नहीं रखा गया था”. साल 2022 में, उन्होंने दावा किया कि शो के निर्माताओं ने शो छोड़ने के बाद उनका बकाया भुगतान नहीं किया है.

बता दें, शो में एक्टर और एक्टर्स चेंज होने से शो की टीआरपी जरूर गिर गई. लेकिन शो आज भी पौपुलर है. शो में कौमेडी का अच्छा तड़का लगा हुआ है.

GHKKPM: क्या पाखी के बाद सई कहेंगी शो को अलविदा!

इन दिनों गुम है किसी के प्यार में शो काफी एंटरटेन कर रहा है शो में काफी सारें ट्वीस्ट देखने को मिल रहे है शो में अबतक की कहानी में दिखाया गया है कि सत्या और विराट दोनों ही सई के प्यार में पागल हो गए है हालांकि खबर कहानी को लेकर नहीं है बल्कि शो को स्टार्स अलविदा कह रहे है इस बात पर है. जी हां, एश्वर्या शर्मा के बाद शो के लीड ऱोल में रहे कुछ कलाकर शो को जल्द ही अलविदा कहेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Singh (@ayesha.singh19)

आपको बता दें, कि शो की कहानी में 20 साल की लीप आ गया है जिसमें कलाकार बूढे नहीं दिखना चाहते है साथ ही वो मेकर्स ने अपनी फीस भी बढ़वाना चाहते है लेकिन इस पर कुछ बात ना बनने पर शो के लीड रोल में नजर आने वाले स्टार्स शो को टाटा-बाय-बाय कहने वाले है जी हां, इनमें शामिल है आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा शामिल है और अब इन्होने शो छोड़ने का फैसला किया है. खुद आयशा सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आयशा सिंह ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन उन्होंने शो छोड़ने की बात की पुष्टि की है. आयशा सिंह ने सभी दावों को झुठलाते हुए कहा, “नहीं, ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हां लेकिन कहानी का आगे बढ़ना तय है. बस यही सब है.” बता दें कि आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा से पहले एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को बाय-बाय कहा था. उनका कहना था कि वह अपने करियर में नई चीजें आजमाना चाहती हैं. खास बात तो यह है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ से निकलते ही उनके हाथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ लगा. अभी तक योगेंद्र विक्रम सिंह, आदिश वैद्य, यामिनी मल्होत्रा, मिताली नाग, सचिन श्रॉफ, संजय नारवेकर और ऐश्वर्या शर्मा जैसे सितारे ‘गुम है किसी के प्यार में’ से किनारा कर चुके हैं.

GHKKPM: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री, सई के साथ करेंगे रोमांस

गुम है किसी के प्यार में शो इन दिनों हिट चल रहा है शो टीआरपी की रेस में दौड़ रहा है शो में हर दिन आने वाले नए मोड़ शो को हिट कर रहे है ऐसे में मेकर्स एक नया ट्विस्ट लेकर आए है और सई के हिरों की ऐंट्री कराई है जी हां, धीरज धूपर शो में नई एंट्री करेंगे. जो कि सई के हिरों है. इस बात ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. मामले पर ‘गुम है किसी के प्यार में’ से जुड़े करीबी सूत्रों ने भी चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर धीरज धूपर को चुना गया है. हालांकि शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को अफवाह करार दिया. सूत्रों का कहना है कि धीरज धूपर ‘गुम है किसी के प्यार में’ का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि इससे पहले शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि मेकर्स सई के लव इंटरेस्ट के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं. हालांकि वह एक्टर धीरज धूपर नहीं होंगे. बता दें कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए धीरज धूपर से पहले राहुल सुधीर का नाम भी सामने आया था. लेकिन जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

जल्द आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बता दें कि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में जल्द ही देखने को मिलेगा कि विराट भांग के नशे में सई को अपने साथ चव्हाण निवास लेकर चला जाएगा और पत्रलेखा उसकी शक्ल ही देखती रह जाएगी. इतना ही नहीं, विराट पूरे परिवार के सामने उससे अपने दिल की बात कहेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें