किस तरह अडानी और अंबानी की लाइफस्टाइल है एक दूसरे से अलग

अडानी और अंबानी दोनों नाम तो आपने सुने होंगे. दोनों ही आज ऊंचे पद पर है. दोनों की लाइफस्टाइल भी एक दूसरे से अलग है. दोनों क परिवार का रहन सहन भी एक दूसरे से बिलकुल हटकर है.

अडानी परिवार की लाइफस्टाइल

गौतम अडानी के जन्म की तो वह एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे. काम करने और अपने भाग्य का पीछा करने के लिए, उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और अहमदाबाद से मुंबई आ गए. शुरुआत में, उन्होंने हीरे की दलाली शुरू की, जहां उन्होंने जल्दी ही कामयाबी मिली. जिसके बाद धीरे धीरे भारत के अमीर लोगों में शुमार हो गए.

गौतम अडानी ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. गौतम अडानी के दो बेटे है जीत अडानी, करन अडानी. गौतम अडानी की पत्नी प्रीति अडानी भी बेहद सिंपल है. वे मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है.

गौतम अडानी की लाइफस्टाइल इतनी लग्जरी है कि वे घर से एयरपोर्ट तक जाने के लिए भी हेलीकौप्टर का यूज करत है. उनके पास 3 हेलिकोप्टर, 3 बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट हैं. वहीं, फरारी के साथ साथ BMW सीरिज की कई कारें भी उनके गैराज में हैं. बता दें, कि अडानी का बिजनेस देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है. अडानी मीडिया में बातचीत करते हुए नहीं दिखाई देते है. अडानी का बौलीवुड से भी कुछ लेना देना नहीं, उनकी फैमली बेहद ही सिंपल रहती है.

अडानी ग्रुप का सालाना टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपए हैं. उनकी वाइफ प्रीति अडानी पेशे से डेंटिस्ट हैं. गौतम अडानी शाकाहारी है. वे गुजराती खाना ही पसंद करते है. वे पूरे दिन में 12 घंटे काम करते है. गौतम अडानी घूमने के शौकीन है. वे जहां भी ट्रेवल करते है वहां का लौकल खाना पसंद करते है.

अंबानी परिवार की लाइफस्टाइल

अंबानी परिवार भी गुजराती है. दोनों ही देश के अमीर शख्स है और दोनों ही गुरजरात से है. दोनों की लाइफस्टाइल में काफी अंतर है, अडानी जहां बेहद ही सिंपल फैमिली से है. वही, अंबानी परिवार खाने में सख्त शाकाहारी फूड पसंद करते है.

अंबानी परिवार की लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरी है. उनके परिवार में शादी हो या फंक्शन सभी एथेनिक वीयर के साथ लग्जरी ज्वैलरी कैरी करते है. मुकेश अंबानी का वाइफ भी काफी स्टाइलिश है वह हमेशा लग्जरी कपड़ो, ज्वैलरी पहनना पसंद करती है. साथ वे मीडिया के काफी टच में रहती है. अंबानी परिवार के सभी बच्चे बहुत ज्यादा पढ़ेलिखे है. अंबानी परिवार में धर्मकर्म को भी खूब माना जाता है. वह बिना किसी धार्मिक कार्य के कोई भी काम शुरु नहीं करते है.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे है. अकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी. जो कि तीनों की शादी शुदा है. हाल ही में अकाश अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई है. दोनों की शादी बड़ी ही धूमधाम से की. बता दें, अंबानी के पास 150 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं, लेकिन देश की सबसे महंगी गाड़ी Audi A9 Chameleon मानी जाती है. इस कार की मालकिन नीता अंबानी हैं.

बता करें मुकेश अंबानी के तो वह रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे उठते हैं और उस वक्त वह योग और मेडिटेशन करते हैं. मुकेश अंबानी के ब्रेकफास्ट में ताजे फल, जूस और इडली-सांभर होते हैं. लेकिन नीता अंबानी और मुकेश अंबानी हफ्ते में एक बार बाहर का खाना जरूर खाते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें