GHKKPM फेम पाखी को मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो में इन दिनों लव ट्रैंगल दिखाया जा रहा है. तो इसी बीच पाखी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या शर्मा को गंदे कमेंट्स और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल ऐश्वर्या शर्मा शो में निगेटिव किरदार निभा रही हैं. शो में पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) विलेन के भूमिका में है. विराट-सई और पाखी के लव ट्रायंगल पर बेस्ड सीरियल की कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है.

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

इसी बीच बताया जा रहा है पाखी यानि ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोलने से डर रही हैं. सीरियल में दिखाये जा रहे उनके किरदार की वजह से एक्ट्रेस को भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है. पाखी को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

आपको बता दें कि कि रियल लाइफ में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा कपल हैं. ट्रोलर्स उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी टिप्पणी कर रहे हैं. ऐश्वर्या शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा है कि यह बहुत परेशान करने वाला है. लोगों को यह महसूस करने की आवश्यकता है कि मैं एक काल्पनिक किरदार निभा रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोग गालियां देते हैं और टिप्पणी करते हैं कि मुझे मर जाना चाहिए. ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि अगर मैं अपने निजी जीवन से संबंधित कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट करती हूं, तो वे मुझे परेशान करना शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

उन्होंने ये भी कहा कि मेरी सगाई नील से हुई है, जो शो में मेरे को-स्टार है. मैं वास्तविक जीवन में नील से शादी कर रही हूं और मैं लोगों से इसे वास्तव में स्वीकार करने का रिक्वेस्ट करूंगी. पाखी ने कहा कि अब तो मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट तक खोलने में डर लगता है. पाखी ने कहा कि ट्रोलिंग को ऑनस्क्रीन किरदारों तक ही सीमित रखना चाहिए.

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: पाखी-विराट दिखेंगे एक साथ! सई को लगेगा झटका

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में अब तक आपने देखा कि  विराट ने  खुद अपना ट्रांसफर करवा लिया है. वह सई से दूर जाना चाहता है. तो इधर सई को गिल्ट फिल हो रहा है कि कहीं विराट उसकी वजह से दूर जा रहा है. ऐसे में वह विराट को रोकना चाहती है, उसे प्यार का अहसास हो रहा है. सई ने विराट को किस भी किया है. लेकिन पाखी नहीं चाहती है कि सई-विराट एक हो. वह नया चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में.

‘गुम है किसी के प्यार में’  में दिखाया जा रहा कि पाखी फिर से विराट-सई को दूर करने के लिए बड़ी चाल चल रही है. पाखी, विराट से एक कैफे में मिलने के लिए मैसेज करेगी. वह कहेगी कि उसे कुछ बात करनी है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से नहीं होगी कार्तिक की छुट्टी, शो में आएगा शादी का ट्रैक

 

पाखी चलेगी नई चाल

वह विराट को समझाएगी. पाखी कहेगी कि वह उससे कुछ जरूरी बात करना चाहती है, वह कैफे में उससे मिलने के लिए कहती है. हालात से विराट काफी परेशान है. ऐसे में वह पाखी के साथ कैफे जाने के लिए राजी हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

 

विराट होगा पाखी से इम्प्रेस

शो में आप ये भी देखेंगे कि पाखी विराट (Neil Bhatt) को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. वह विराट को इम्प्रेस करने के लिए साड़ी पहनकर कैफे में जाएगी. पाखी को देखकर विराट हैरान रहा जाएगा. वह उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगा.

 

तो दूसरी तरफ सई विराट-पाखी को एक साथ कैफे में देख लेगी. दोनों को साथ देखकर उसके मन में कई सवाल उठेंगे. ‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि सई विराट के बदले हुए अंदाज को देखकर उससे दूर जाने की कोशिश करेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें