KRK ने सनी देओल की फिल्म को बताया गटर 2, ओएमजी 2 की तारीफ

इन दिनों फिल्मों का फीवर बढ़चढ़ कर बोल रहा है जब भी पर्दे पर दो फिल्में एक साथ रीलिज होती है तो उसका ढंका ज्यादा बजता है इतना ही नहीं, फिल्मो की कमाई पर जमकर टक्कर होती है. ऐसा ही कुछ गदर2 और ओएमजी के बीच रहा है. जिससे लेकर केआरके ने ट्वीट कर गदर2 की बैंड बजाई है वही, ओएमजी की तारीफ करते नजर आए है.

आपको बता दें, कि केआरके ने गदर 2 फिल्म का रिव्यू दिया है. जिसे अपने ट्वीट पर गटर 2 नाम दिया है. इतना ही नही, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा को भी खूब ट्रोल किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म गदर2 देखी. इस फिल्म का हर सीन काफी मजेदार है और लोग हंस -हंस के मर जाएंगे. सिर्फ अनिल शर्मा ऐसी कॉमेडी फिल्म बना सकते है. जहां एक हीरों लड़ाई के दौरान बिजली का खंभा उखाड़ लेता है. अनिल का डायरेक्शन डी ग्रेड है और फिल्म सी ग्रेड है. मेरी तरफ से इस फिल्म को जीरो रेटिंग और फिल्म का नाम गदर 2 नही, गटर 2 होना चाहिए.

 OMG 2  की तारीफ

एक ओर जहां केआरके ने गदर 2 को ट्रोल किया, वही, ओएमजी 2 फिल्म की तारीफ की है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ देर पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 देखी. और ये बहुत शानदार है. अक्षय की एक्टिंग और लुक टॉप क्लास है.  बाकि स्टार्स ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया. सभी पैरेंट्स को ये फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3 रेटिंग दूंगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें