‘Gadar 2’ के बाद अब बारी है ‘Border 2’ की, इस दिन होने वाली है रिलीज

Border 2 : साल 2001 में आई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ (Gadar – Ek Prem Katha) नें लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया था कि इस फिल्म का हर एक सीन और हर एक डायलौग लोगों को आज तक याद हैं. यह फिल्म सनी देओल की सुपर-डूपर हिट फिल्मों में से एक थी जिसकी दीवानगी लोगों में हमेशा से रही. इस फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल के साथ विलेन का रोल ‘अमरीश पुरी’ (Amrish Puri) ने काफी अच्छे से निभाया था.

यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स ने साल 2023 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज किया जिसका नाम ‘गदर 2’ (Gadar 2) रखा गया. इस फिल्म में भी सनी देओल के साथ अमीशा पटेल लीड रोल में दिखाई दीं. “गदर – एक प्रेम कथा” के बाद लोगों ने इस फिल्म को भी खूब प्यार दिया और सनी देओल और अमीशा पटेल की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख लोग दीवाने हो गए.

गदर 2 (Gadar 2) की सक्सैस के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. दरअसल, इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) के सीक्वल पर काम कर रहे हैं जिसका नाम है ‘बौर्डर 2’ (Border 2). आपको बता दें, कि बौर्डर फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिखाया था. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म बौर्डर एवरग्रीन फिल्म्स में से एक है जिसे लोग आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं.

साल 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रौफ (Jackie Shroff) जैसे कई बड़े एक्टर्स थे. ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्म मेकर्स जल्द ही औडियंस के लिए ‘बौर्डर 2‘ बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं जिसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सनी देओल के साथ वरुन धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी होंगे. फिल्म बौर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘गदर 2‘ की तरह क्या औडियंस को ‘बौर्डर’ का सीक्वल भी एंटरटेन करने में सफल हो पाएगा.

‘गदर 2’ की सक्सेस से खुश है अनिल शर्मा, फिल्म ऑस्कर में भेजने के लिए तैयार!

गदर 2 इन दिनों ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जहां पहले 400 करोड़ का आकड़ा पार किया था वही, अब ये फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है हालांकि अब भी फिल्म की टिकटे बिक रही है. ऐसे में अनिल शर्मा जो गदर 2 के डायरेक्टर है काफी खुश है और खुश हो भी क्यो नां. उनकी फिल्म तीसरे आसमान में जो है. ऐसे में उन्हे खुद पर गर्व होगा. अब इसी बीच अनिल शर्मा ने अपडेट जारी किया है और कहा कि हम फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए तैयार कर है. जिस पर अनिल शर्मा ने काफी कुछ कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

आपको बता दें, कि अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह और उनकी टीम एप्लीकेशन को पूरा करने में जुटे हुए है. अकादमी आवार्ड्स के लिए.लोग मुझे बार-बार कह रहे है कि फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजों. इस पर अनिल से पूछा गया कि क्या फिल्म ऑस्कर के लिए जाएगी तो उन्होने कहा कि गदर एक प्रेम कथा तो नहीं गई थी, लेकिन इस फिल्म का पता नहीं, लेकिन हम कोशिश कर रहे है. अनिल ने काफी दुख भी जाहिर किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

अनिश शर्मा आगे कहते है कि इतने सालों से उन्हे किसी भी फिल्म के लिए प्रशंसा नहीं मिली है. उन्हे लगता है कि मैंने इतने सालों में काम ही नहीं किया है. मुझे समझ नहीं आता है कि आवार्ड पैनल में कौन बैठा होता है. कि वो मुझे आवार्ड नहीं देते है. हमे अवार्ड्स नहीं मिले लेकिन लोगों का प्यार बहुत मिला है. अनिल ने आगे कहा कि मैं 40 सालों से फिल्म बना रहा हूं. वो चलती भी है और फ्लॉप भी होती है. लेकिन मैं ऐसी फिल्म बनाता हूं जिसमें दिल की फीलिंग्स होती है. जब लोग मेरी फिल्मों पर प्यार बरसाते है तो मैं खुश होता हूं. जब नहीं दिखाते तो बुरा लगता है.क्योकि मैं लोगों के लिए फिल्म बनाता हूं.

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें