Gadar 2 की सकीना को नहीं पसंद है ऑनस्क्रीन Kiss करना, ट्रोल हुई एक्ट्रेस

इन दिनों गदर 2 हर सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है अबतक फिल्म 400 करोड़ आकड़ा पार कर चुकी है वही, फिल्म की सक्सेस के बाद अमीषा पटेल कई पार्टी करते हुए नजर आई है सनी देओल भी उनके साथ कई जगह नजर आए है. ऐसे में अमीषा पटेल का इंटरव्यू हुआ जहां उन्होने कई ऐसी बाते कह डाली जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. इस दौरान उन्होने सनी देओल और सलमान खान को लेकर भी जिक्र किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि हाल ही में अमीषा पटेल से पूछा गया है कि वो ऐसा क्या है जो कभी नहीं करना चाहती है तो ऐसे में एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि वो ऑनस्क्रीन किसी को किस करने में और इंटीमेट सीन नहीं करना चाहती है या फिर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के खिलाफ है. यहां तक की ऑनस्क्रीन किसी को गाली देने में असहज महसूस करती हूं. आगे उन्होने कहा कि जैसे सलमान खान हमेशा कहते है कि वह ऑनस्क्रीन किसी को किस नहीं करेंगे. सनी देओल के भी अपने कुछ आदर्श है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

अमीषा आगे कहती है, कि आपको अपनी हदें तय करनी होगी. आप किस चीज में कंफर्टेबल है.तो मैं हॉट दिखने में नहीं हूं. मै सेक्शुअली इंटीमेट सीन में कंफर्टेबल नहीं हूं, एक ही तरह के कपडे बार-बार पहनने में सहज महसूस नहीं करती हूं. मैं स्क्रीन पर किस करने के भी खिलाफ हूं. लेकिन इन्ही सब बातो को लेकर एक्ट्रेल ट्रोल हो रही है क्योकि फिल्म की रिलीजिंग से पहले अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी हॉट फोटो शेयर की है. यहां तक कि वह ‘कहो ना प्यार है’ में हॉट सीन दे चुकी है. इसी को लेकर लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है.

 

Gadar 2: कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज, अनिल शर्मा ने दी जानकारी

सनी देओल और अमीष पटेल की गदर 2 इन दिनों बॉक्सआफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी तरह से हुई है फिल्म को लोगों का अच्छा रीसपॉन्स मिल रहा है.यही कारण है कि फिल्म ने 10 दिन में 360 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.हालांकि कि फिल्म का खुमार लोगों के अब भी सर चढ़ कर बोल रहा है. लेकिन कुछ लोग अब भी फिल्म को ओटीटी पर इंतजार कर रहे है. कि कब ओटीटी पर फिल्म दिखाई जाएगी.तो इसकी जानकारी खुद प्रड्यूसर ने दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ के चाहनेवालों को उसकी ओटीटी रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को रिलीज हुए एक ही हफ्ता हुआ है और ये बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है. ऐसे में मेकर्स पूरी तरह से बिग स्क्रीन्स का फायदा उठाने के मूड में हैं. फिल्म ओटीटी पर आई तो अक्टूबर या नवंबर में आएगी. खबरों की माने तो Zee5 पर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म स्ट्रीम की जा सकेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

फिल्म के प्रोडयूसर ने कहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.10 दिन में ही फिल्म ने 360 करोड़ का आकाड़ा पार कर लिया है. बता दें, कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म की बॉक्स आफिस पर पकड़ बनाए रखने के लिए ओटीटी पर रीलिज के डेट में देरी कर रहे है.ऐसे में ओटीटी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

KRK ने सनी देओल की फिल्म को बताया गटर 2, ओएमजी 2 की तारीफ

इन दिनों फिल्मों का फीवर बढ़चढ़ कर बोल रहा है जब भी पर्दे पर दो फिल्में एक साथ रीलिज होती है तो उसका ढंका ज्यादा बजता है इतना ही नहीं, फिल्मो की कमाई पर जमकर टक्कर होती है. ऐसा ही कुछ गदर2 और ओएमजी के बीच रहा है. जिससे लेकर केआरके ने ट्वीट कर गदर2 की बैंड बजाई है वही, ओएमजी की तारीफ करते नजर आए है.

आपको बता दें, कि केआरके ने गदर 2 फिल्म का रिव्यू दिया है. जिसे अपने ट्वीट पर गटर 2 नाम दिया है. इतना ही नही, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा को भी खूब ट्रोल किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म गदर2 देखी. इस फिल्म का हर सीन काफी मजेदार है और लोग हंस -हंस के मर जाएंगे. सिर्फ अनिल शर्मा ऐसी कॉमेडी फिल्म बना सकते है. जहां एक हीरों लड़ाई के दौरान बिजली का खंभा उखाड़ लेता है. अनिल का डायरेक्शन डी ग्रेड है और फिल्म सी ग्रेड है. मेरी तरफ से इस फिल्म को जीरो रेटिंग और फिल्म का नाम गदर 2 नही, गटर 2 होना चाहिए.

 OMG 2  की तारीफ

एक ओर जहां केआरके ने गदर 2 को ट्रोल किया, वही, ओएमजी 2 फिल्म की तारीफ की है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ देर पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 देखी. और ये बहुत शानदार है. अक्षय की एक्टिंग और लुक टॉप क्लास है.  बाकि स्टार्स ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया. सभी पैरेंट्स को ये फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3 रेटिंग दूंगा.

47 की उम्र में भी इतनी हॉट है Gadar 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल, देखें फोटो

इन दिनों गदर 2 आने वाली फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी. ऐसे में गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल चर्चाओं में चल रही है हाल ही में अमीषा पटेल श़ॉर्ट्स में स्पॉट हुई. जहां वो 47 की उम्र में हॉट पोज देती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि पूरे 22 साल बाद फिल्म गदर पार्ट 2 रिलीज किया जाएगा. जिसके लीड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ऑनस्क्रीन वापसी करेंगे. दोनों एक्टर  और एक्ट्रेस फिल्म का जमकर प्रोमोशन करते दिख रहे है वही, एक्ट्रेस अमीषा पटेल अंधेरी में डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई जहां, उनकी मीडिया ने तस्वीरे कैप्चर की थी. एक्ट्रेस ने शॉर्ट्स पहने हुए है. जिसमे वो टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई है. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

इन तस्वीरों में अमीषा ने व्हाईट स्वीट टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है, जिसमे वो बेहद ही हॉट लग रही है.इस आउटफिट के साथ उन्होने कैप भी लगाया हुआ है जिनमे वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. इस आउटफिट में अमीषा पटेल ब्लैक कलर का चश्मा लगाए नजर आ रही हैं, इस के साथ उन्होंन एक रेड कलर का पर्स भी ले रखा है. अमीषा पटेल पर यह आउटफिट काफी फब रहा है.

अमीषा पटेल ने इस आउटफिट के साथ व्हाइट कलर के जूते पहने हुए हैं. फोटो में अमीषा अपने हाथों को पीछे बांधकर पैपराजी को पोज दे रही हैं. अमीषा पटेल की इन तस्वीरों पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमीषा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह आज भी कितनी खूबसूरत लगती हैं अमीषा.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ओल्ड इज गोल्ड.

 

 

जब अमीषा की वजह से सनी देओल के भाई से बोले लोग, ‘ये भाई की अमानत है’

इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की चर्चाएं जोरो-शोरो से हो रही है. दोनों फिल्म के प्रोमोशन में काफी बीजी चल रहे है. लोग इसकी रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे है. कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दिखाई दिए है.इस दौरान अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म हमराज का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिससे सुन लोग हैरान हो रहे है.

आपको बता दें, कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के लीड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक मस्ती-मजाक करते हैं. इस दौरान अमीषा पटेल सनी देओल की तरफ इशारा करके बताती हैं, ‘मैं एक बार इनके भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज की शूटिंग कर रही थीं. वहां पर बहुत संख्या में लोग मौजूद थे और शूटिंग देख रहे थे. मैं और बॉबी देओल एक साथ नीचे शूट कर रहे थे और वह लोग ऊपर से देख रहे थे. इस दौरान एक सीन में बॉबी देओल को मुझे गले लगाना था और जेसे ही बॉबी देओल ने मुझे गले लगाया कि लोग वहां पर चिल्लाने लगे. लोग कह रहे थे कि अरे छोड़ो इसे ये तो तेरे भाई की अमानत है.तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’ इस बात को सुनकर शो पर सभी लोग जमकर ठहाके लगाते हैं.

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा कई और स्टार्स नजर आएंगे. गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की रीमेक है. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से टकराएगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें