सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल(Amesha patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को सभी को बेसब्री से इंतजार था. गदर 1 तो पहले से ही हिट फिल्मों में से एक रही है अब उसका पार्ट 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. हाल ही गदर 2 का फाइटिंग सीन लीक हो गया है. जो कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
आपको बता दें, कि इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है. 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का ये दूसरा पार्ट है. जो गदर के रिलीज के 22 साल बाद आ रहा है. सीक्वल में तारा सिंह के बड़े बेटे की कहानी दिखाई जाने वाली है. गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने परिवार के लिए पूरी आर्मी से भिड़ने वाला है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है.
Gadar 2 Shooting Wraped #short #viralshorts #gadar2 pic.twitter.com/ym4xu41YsG
— golu meena (@golumee48710705) January 28, 2023
अब दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सनी देओल जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये फाइटिंग सीन सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सनी देओल अकेले 15-20 लोगों से भिड़ते दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में शुरु में सनी देओल रस्सियों से बंधे हुए हैं. जो बाद में दहाड़ते हुए अपने रस्सियों से खुद को छुड़ाते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये वीडियो देख उनके फैंस के बीच भी खलबली मच गई है. सामने आए वीडियो में ब्लैक पठानी कुर्ते के साथ हरी पगड़ी पहने दिख रहे हैं. गदर 2 की शूटिंग से लीक हुआ ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
View this post on Instagram
कब रीलीज होगी गदर 2
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है. मेकर्स ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया है कि ये फिल्म साल 2023 के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज करेंगे. तो क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है. अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं.