फिटनैस किसे कहते हैं, जानकार से जानें यह राज

आजकल लोगों में खुद को सेहतमंद बनाए रखने की जागरूकता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. गांव हों या शहर हमारा लाइफ स्टाइल ऐसा हो गया है कि शरीर के बजाय दिमाग का काम बहुत ज्यादा होने लगा है. बहुत कम काम ऐसे रह गए हैं, जहां जिस्मानी ताकत का इस्तेमाल होता हो. इस की वजह से शरीर में लोच और ताकत की कमी होने लगती है, जिस से मानसिक तनाव भी बढ़ जाता है.

इस से मन में सवाल उठना लाजिमी है कि फिटनैस किसे कहते हैं? इस राज से परदा उठाया फरीदाबाद के बिजनैसमैन कपिल गुप्ता ने, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स साइंस ऐंड न्यूट्रिशन का कोर्स कर चुके हैं. इस के अलावा उन्होंने लंदन की नैट ग्लोबल एकेडमी से पेन रिलीफ थैरेपी के कई कोर्स किए हुए हैं. वे मैराथन रनर हैं और क्रौस फिट के ऐक्सपर्ट भी हैं.

कपिल गुप्ता ने बताया, ‘‘फिटनैस के बारे में अलगअलग बातें हर कहीं मौजूद हैं. अब किसे सच मानें और किसे झूठ, यह बड़ा ही पेचीदा मामला है. पर जहां तक मैं समझ पाया हूं तो फिटनैस का मतलब है कि आप अपने रोजमर्रा के कामों को बिना किसी परेशानी के कर सकें. आराम से बिना कोई चोट खाए कहीं भी उठबैठ सकें, कूदफांद सकें.

‘‘बिना दवा के या बिना बीमार हुए अपने मैंटल लैवल को बैलेंस रखते हुए अपने परिवार का खयाल अच्छी तरह से रख सकें. शाम को जब आप काम से घर वापस आएं तो शरीर में पौजिटिव ऐनर्जी बनी रहे. कहने का मतलब है कि फिटनैस शरीर और मन का संतुलन है. अगर इस में कोई गड़बड़ होती है, तो आप फिट नहीं हैं.

‘‘पर, रोजीरोटी के जुगाड़ में एकदम फिट हो पाना बड़ा मुश्किल काम है. जिंदगी इतनी भागदौड़ से भरी हो गई है कि आप तन और मन से हमेशा किसी न किसी तनाव या दबाव में रहते हैं. तो फिर इस समस्या का हल क्या है? हल तो यही है कि हम कसरत करने की ओर फोकस करें. अपने शरीर को समझें और उसी के मुताबिक भोजन करें.

‘‘इस के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे जिम जाना, स्ट्रैचिंग, डांस, जुंबा, एरोबिक्स करना, दौड़ना, तेज चलना, साइकिल चलाना, तैरना या कोई ऐसा खेल खेलना, जिस से आप को जिस्मानी मजबूती मिलने के साथसाथ दिमागी तौर पर भी मनोरंजन हासिल हो. इस के अलावा अच्छी किताबें पढ़ना, पौष्टिक भोजन करना और गहरी नींद लेना भी हमें फिट बनाता है.’’

फिट रहने के लिए किनकिन बातों पर ध्यान देना जरूरी है? क्या कम खर्च में भी खुद को फिट रखा जा सकता है? इन दोनों सवालों के जवाब में कपिल गुप्ता ने बताया, ‘‘ऐसा मुमकिन है कि कम खर्च में आप खुद को फिट रख सकें. पर यह एक दिन का काम नहीं है, बल्कि आप को रूटीन में ये सब काम करने होंगे और साथ ही सब्र भी रखना होगा. फिर देखिए कि आप खुद में बहुत अच्छा बदलाव पाएंगे.’’

कपिल गुप्ता ने जो सुझाव दिए हैं, वे इस तरह हैं :

भोजन

इसे फिटनैस के नजरिए से डाइट कहा जाता है, जो फिट रहने में 90-95 फीसदी रोल अदा करती है. अगर किसी के पास कसरत या कोई दूसरी एक्टिविटी करने का बहुत ज्यादा समय नहीं है, तो वह नैचुरल डाइट जैसे हरी सब्जियां और फल के रोजाना के सेवन से खुद को फिट रख सकता है.

हमें जंक या पैकेट फूड से बचना चाहिए. इस के बजाय ताजा भोजन और मोटे अनाज, दाल वगैरह का सेवन करना चाहिए. सुबह के समय सूरज की किरणों से हमें विटामिन डी मिलता है.

उपवास

इसे किसी धर्म से जोड़ें तो यह फिट रहने का अचूक तरीका है. शरीर को जहरीले पदार्थों से दूर रखने का यह बहुत ही पुराना तरीका है. आज तो विज्ञान भी यह बात मानता है कि कुछ घंटे के उपवास से भी शरीर पर बहुत अच्छा असर पड़ता है. इस से हमारी याददाश्त बेहतर होती है. शरीर जल्दी से बीमार नहीं पड़ता है.

एक दिन में 8 से 16 घंटे का उपवास भी कारगर रहता है. इस से हमारा खून साफ होता है, मोटापा नहीं बढ़ता है, पेट सही रहता है और पाचन क्रिया भी सुधर जाती है.

नींद

गहरी नींद अच्छी फिटनैस की निशानी है. इस से शरीर तो फिट होता ही है, मानसिक तनाव भी कम होता है. बड़े शहरों में तो अनिद्रा एक बड़ी गंभीर समस्या बन गई है. लोगों पर काम का दबाव बहुत ज्यादा रहता है, जिस से वे नींद ही नहीं पूरी कर पाते हैं, जबकि 4 घंटे में से 6-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है.

अच्छी नींद लेने के लिए रात का भोजन बड़ा अहम होता है. सोने से 4-6 घंटे पहले रात का भोजन कर लेना चाहिए. सोने से पहले चाय, कौफी या फिर शराब का सेवन न करें. सोने से पहले मोबाइल फोन या टैलीविजन पर कोई ऐसी चीज न देखें, जिस से आप को तनाव हो जाए या मन अशांत हो जाए.

रात को सोने से पहले ज्यादा कसरत भी न करें. इस के बजाय अपने परिवार के साथ समय बिताएं, कोई अच्छी किताब पढ़ें या फिर अपना कोई पसंद का काम जैसे चित्रकारी, लेखन वगैरह करें, जिस से तन और मन का तनाव खत्म हो जाए.

कसरत

रोजाना कम से कम 15 मिनट कसरत जरूर करनी चाहिए, फिर चाहे वह तेज चलना हो, जौगिंग हो, स्ट्रैचिंग हो, दौड़ना हो, तैरना हो या फिर कोई दूसरी एक्टिविटी ही क्यों न हो.

फिट रहने के लिए रोजाना (कम से कम 4 दिन तो जरूर) 15 से 45 मिनट की कसरत से फिट रहा जा सकता है. अगर आप का काम ऐसा है कि कसरत के लिए रोजाना समय नहीं मिल पाता है, तो आप फोन पर बात करते समय चल सकते हैं (लेकिन अपना ध्यान रख कर सड़क वगैरह पर नहीं), औफिस में ही समय निकाल कर स्ट्रैचिंग कर सकते हैं, ताकि आप की कैलोरी बैलेंस हो सके.

पूरा दिन अपना पानी पीने का कोटा जरूर पूरा करें. एक दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं. पानी की कमी से भी शरीर के बीमार होने के चांस बढ़ जाते हैं.

इन सब बातों के अलावा आप हमेशा अच्छा साहित्य पढ़ें. इस में कोई किताब या पत्रिका शामिल हो सकती है. मन को संतुलित रखने में यह जरूरी है कि हम पढ़ क्या रहे हैं.

साथ ही, इस बात पर जरूर फोकस करें कि बेवजह के दिमागी तनाव से बचें. अगर मन शांत रहेगा, सांसें लंबी होंगी और आप का पाचन तंत्र मजबूत रहेगा, तो आप तन और मन से फिट होते जाएंगे.

अगर आप भी है 20-30 उम्र में, तो अपनाएं ये आदतें, रहेंगे स्वस्थ

जीवन के सबसे अहम उम्र होती है 20 से लेकर 30 तक जिसमे आप अपने जीवन के महतवपूर्ण फैसले लेते है. जहां कई बार आपको महसूस होता होगा कि कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तो ऐसे में आपको अपनी आदतें बदलनी होती है जिससे आप खुद में फिट भी रहेंगे और अच्छा भी महसूस करेंगे तो आज हम ऐसे ही कुछ आदतों का जिक्र करेंगे जो आपको 20-30 की उम्र में  ज़रुर अपनानी चाहिए.

1. सुबह जल्दी उठें

सुबह जल्दी उठने की आदत सबसे अच्छी आदतों में से एक है क्योंकि सुबह उठकर आप अलग ही महसूस करते हैं. सुबह जल्दी उठने पर आप बिल्कुल तरोताजा महसूस करते हैं जिससे सुबह उठकर आप अपने जरूरी कार्यों को समय से पूरा कर सकते हैं. जिसके बाद आपको दिन के बाकी कार्य करने के लिए भी पूरा समय मिल जाता है.

2. रोज व्यायाम करें

व्यायाम करना एक बहुत ही अच्छी आदत हैं. साथ ही साथ इससे आपका शारीरिक स्वास्थ्य भी सही बना रहता है जिससे आपका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों एक ही सिक्के के पहलू है. यदि एक ठीक नहीं रहता है तो दूसरा अपने आप ही खराब होता चला जाता है.

3. सकारात्मक सोच

सकारात्मक सोच आपके जीवन को समृद्ध बनाती है. यह आपको सभी स्थितियों में सकारात्मक रहने की क्षमता प्रदान करती है. सकारात्मक सोच का अभ्यास करने से आपके जीवन में सभी समस्याओं का समाधान करने की क्षमता मिलती है. इससे आपको सभी परिस्थितियों में सकारात्मक भावना का अनुभव होता है और आप अपने जीवन से जुड़े सभी लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होते हैं.

4. भोजन को ध्यान देकर खाएं

अक्सर घर-ऑफिस के कामों को जल्दी करने के चक्कर में हम लोग जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं. इससे हमें यह भी पता नहीं चल पाता कि हमने क्या खाया और शरीर पर इसके क्या प्रभाव पड़ा .इसलिए जब भी आप खाना खाएं ध्यान देकर खाएं और पूरा चबा कर खाएं. क्योकिं बिना चबा हुआ खाने से आपका मोटापा बढ़ता है.

5. आंतरिक ख़ुशी मिलती है

ऐसे काम करने चाहिए जिनसे आपको खुशी महसूस होती है जैसे दूसरों की मदद करना, सामाजिक कार्य करना. इन कार्यों को करने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है बल्कि हमें जीवन जीने का एक मकसज मिल जाता है.

फिट रहने के लिए जरूर फौलो करें ये 7 टिप्स, हमेशा रहेंगे हेल्दी

आज के समय में अपनी हेल्थ और खानपान का खयाल रखना हर किसी के लिए जरूरी है फिर चाहे वे पुरुष हो या महिला लेकिन हमारी सोसाइटी में पुरुषों का लाइफस्टाल महिलाओं के तुलना में ज्यादा भाग-दौड़ भरा और तनाव भरा रहता है. घर और घर के बाहर की चीजों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है.

इन सब चीजों को बैलेंस करने में पुरुष अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते. कुछ देर के लिए तनाव मुक्त होने के लिए कई पुरुष कुछ गलत चीजों का सहारा भी लेने लग जाते हैं जैसे कि शराब का सेवन करना या सिगरेट पीना. इन सब चीजों से वे थोड़ी देर के लिए को तनाव मुक्त महसूस कर लेते हैं लेकिन इन्हीं कारणों की वजह से उनका शरीर और अस्वस्थ होने लगता है.

गलत आदतों का सहारा लेने से अच्छा अगर हम कुछ हेल्थी टिप्स अपनाते हैं तो इससे हमें ना सिर्फ टेंशन फ्री होने का एहसास होगा बल्कि साथ ही हमारी सेहत भी स्वस्थ रहेगी. तो आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे हेल्थ टिप्स जिसे आप जरूर अपनी डेली रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

1. देर से उठने की आदत बदलनी होगी. एक सर्वे के हिसाब से जो व्यक्ति सुबह जल्दी उठता है वे काफी स्वस्थ और फिट रहता है उस व्यक्ति की तुलना से जो देरी से उठते हैं.

2. अपने खानपान का ख्याल रखें. ज्यादा मिर्च मसालों वाली चीजें ना खाएं और अपने खाने में तेल का ध्यान जरूर रखें. हमेशा वे चीजें खाएं जो कि अच्छी क्वालिटी के तेल में बनी हों.

3. अपना खाना हमेशा समय पर खाएं. सुबह का नाश्ता अच्छे से करें और अगर हो सके तो रात का डिन्नर 8 बजे से पहले कर लें ताकी खाने को डाइजेस्ट होने के लिए समय मिल सके. रात को खाना खाते ही तुरंत ना लेटें.

4. फिट रहने के लिए शारीरिक एक्सरसाइज बेहद जरूरी है. मोटापा पुरुषों की यौन क्षमता पर असर डालता है जो कि काफी खराब बात है. अगर योगा करने या जिम जाने का समय नहीं मिल पाता तो जितना हो सके व्यक्ति को पैदल चलना चाहिए और लिफ्ट का प्रयोग ना कर सीढ़ियों का इस्तमान करना चाहिए.

5. शराब या सिगरेट/बीड़ी का सेवन बिल्कुल ना करें और अगर करते हैं तो अपनी इस आदत तो जल्द से जल्द छोड़ने की कोशिश करें.

6. लैपटौप को जांघों पर रखकर काम ना करें. इससे पौरुष क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे आप नपुंसक भी बन सकते हैं.

7. जितना हो सके उतना समय अपनी फैमिली और बच्चों के साथ बिताएं और कामकाज की भागदौड भरी जिंदगी से थोड़ा समय निकाल कर वैकेशंस पर जाएं.

इन तरीकों को अपनी डेली-रूटीन की हिस्सा जरूर बनाएं और एक हेल्दी और फिट लाइफस्टाइल जिएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें