फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बेगम अलीसिया जफर संग शेयर की रोमांटिक फोटो      

बौलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar)  ने 4 जनवरी यानि सोमवार को अलीसिया जफर (Alicia Zafar)  के साथ निकाह कर लिया है. ये कपल इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं.

आखिर कौन हैं अलीसिया जफर, जिससे अली अब्बास जफर ने किया निकाह

अलीसिया जफर फ्रांस की रहने वाली हैं. अली ने सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर की. एक फोटो में वह अपनी बेगम का हाथ थामे हुए हैं. और दूसरे फोटो में उन्होंने साथ में रोमांटिक पोज दिया है,जिसके बाद उनके शादी की खबरे आने लगी.

ये भी पढ़ें- रिचा चड्ढा फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में मुख्यमंत्री के किरदार में आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

 

अली ने बताया कि जैसी ही उनकी पत्नी अलीसिया का वीजा अप्रूव हुआ, वैसे ही वह देहरादून पहुंचे और उन्होंने शादी की. उन्होंने अपने काम को लेकर बताया कि आने वाले साल में फिल्म निर्देशक अली काफी व्यस्त रहने वाले हैं. तो ऐसे में बिना देरी किए उन्होंने निकाह किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ali Abbas Zafar (@aliabbaszafar)

 

आपको बता दें कि हाल ही में अली अब्बास जफर ने अलीसिया संग रिलेशनशिप पर खुलकर बात की. वर्कफ्रंट की बात करे तो अली अब्बास जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ सुपरहीरो ड्रामा फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. इसके अलावा वह सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी निर्देशन करेंगे.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ ऐसे मनाया नए साल का जश्न, देखें Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें