बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वह अपने पति विक्की कौशल के साथ नजर आईं थीं.
वहीं एक रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कैटरीना कैफ अपने 39वें जन्मदिन पर अपनी प्रेग्नेंसी का एलान करेंगी. इस बात की भनक जैसे ही कैटरीना के फैंस को लगी वह उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई देनी शुरू कर दिए हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों मालदीव में अपना बर्थ डे मनाने पहुंचे हैं. जहां पर उनके भाई सनी कौशल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचेंगे. बता दें कि कैटरीना कैफ को आखिरी बार करण जौहर के बर्थ डे पार्टी में देखा गया था. जहां पर वह पहुंची थी. उसके बाद से कैटरीना ने 28 जून को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था. उसके बाद वह शांत हैं. जिसे जानकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैटरीना इऩ दिनों इस खूबसूरत समय को एंजॉय कर रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधे थें. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक्टर सिंद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन भूत में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमा घर में रिलीज होगी.
इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में भी नजर आने वाली हैं. कैटरीना के साथ प्रियंका और आलिया भी लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी. अभी तक फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.