देशविदेश की जानीमानी एक्टैस प्रियंका चौपड़ा आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. जब प्रिंयका ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, तब भी वह उतनी ही हसीन लगती थी जितनी आज लगती हैं. प्रियंका ने अपने वर्क, फैशन, फैमिली सभी पर ध्यान दिया. आज विदेश में अपना घर बसा लिया. प्रियंका बौलीवुड की उन एक्ट्रैसस में से एक है जिन्होंने अपना पति विदेशी चुना है.
View this post on Instagram
प्रियंका चौपड़ा
प्रियंका चौपड़ा ने अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जौनस से शादी की. जिसके बाद वह विदेश जाकर बस गई. प्रियंका चौपड़ा की आज एक बेटी है मालती. जिसके साथ वे सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. प्रियंका का यह कदम उनकी लाइफ के लिए बेहतर था. इसलिए आज वे अपने विदेशी पति के साथ और विदेश में बेहद खुश है. प्रियंका बौलीवुड की लास्ट मूवी ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रिंयका एक्ट्रेस के साथ साथ एक अच्छी सिंगर भी है और आज एक वाइफ और मदर का किरदार भी अच्छे से निभा रही है. हाल ही में प्रियंका अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थी. जहां उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.
माधुरी ने चुना यूके के डॉ. श्रीराम माधव को अपना जीवनसाथी
बात जब परदेसी दूल्हे की आती है तो बौलीवुड की ब्यूटी क्वीन माधुरी दीक्षित का भी नाम इसी लिस्ट में आता है, उन्होंने ने भी एक विदेशी दुल्हे को अपना लाइफ पार्टनर चुना. अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया. फिर बौलीवुड में अफेयर्स के चर्चे सुने, पहले उनका नाम संजय दत्त के साथ जोड़ा गया था. जिसके बाद माधुरी ने एक इंडियन एक्टर या बौय से शादी न करके विदेश में रहने वाले डॉ. श्रीराम माधव से शादी की. जो कि यूके के रहने वाले हैं . आज दोनों के दो बच्चे हैं. बात करें, माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो वे अब टीवी के रियलिटि डांस शोज में बतौर जज नजर आती हैं.
माधुरी इंडस्ट्री में अपने डांस और एक्टिंग के लिए काफी मशहूर है. आज भी लोग धक-धक गर्ल के फैंस है. लोग उन्हे अपना गुरु मानते है. उनका भी अपनी लाइफ एक विदेशी हसबैंड को चुनना गलत साबित नहीं हुआ. इसलिए आज वे अपनी हैप्पी मैरीड लाइफ जी रही है.
प्रीति जिंटा के पति बनें जीन गुडइनफ़
बौलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इंडियन पति न चुनकर विदेशी हसबैंड चुना. जो उनका लाइफ को एक बेहतकर दिशा में ले गया, लेकिन प्रीति के लिए अपने लाइफ पार्टनर को चुनना इतना असान नहीं रहा. उनका अफेयर पहले बिजसनेसमैन नेस वाडिया से चला. हालांकि कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए. फिल्में तो प्रीति की चलती रही, लेकिन उन्होंने गुपचुप शादी कर ली. उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से साल 2016 में सात फेरे लिए.
बता दें की प्रीति और जेन की उम्र में 10 साल का अंतर है. प्रीति के पति उनसे दस साल छोटे हैं. प्रीति और जेन की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. दोनों मिले और बात आगे बढ़ी और धीरेधीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बात करें, प्रीति के आज के वक्त की तो, प्रीति अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन वे आईपीएल के दौरान लगातार देखी जाती हैं. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम का नाम पंजाब किंग्स है जो पहले किंग्स 11 पंजाब के नाम से जानी जाती थी.
मैथियास बो है तापसू पन्नू के बैंडमिनटन खिलाड़ी पति
तापसी पन्नू बौलीवुड की खूबसूरत और टैलेंट से भरी एक्ट्रेस है, जिन्होंने फिल्मों में काम किया फिर विदेशी दूल्हा चुन लिया. उन्होंने काफी लंबे समय तक एक विदेशी मुंडे को डेट किया. जिनका नाम है मैथियास बोए. ये पेशे ये डेनिश डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं है.
मैथियास ने साल 1988 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2012 में हुए ओलंपिक में मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था. इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी. मैथियास बोए लखनऊ स्थित टीम अवध वौरियर्स का हिस्सा थे, जबकि तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हौटशौट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं.
साल 2014 में, दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं, जब मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी पन्नू अक्सर उनका हौसला बढ़ाती दिखाई देती थीं. लेकिन सच्चाई तब सामने आने लगी, जब दोनों एकदूसरे के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स को साथ सेलिब्रेट करने लगे और उसे जुडी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद साल 2024 में मार्च में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. तापसी और मैथियास ने दो रीतिरिवाजों से शादी की है, एक है डेनिश तरीके से, दूसरी इंडियन तरीके से.
ileana d’cruz का हसबैंड है अमेरिकन ‘माइकल डोलन’
इलियाना डिक्रूज ने भले ही बौलीवुड में कम फिल्में की हो, लेकिन पौपुलर एक्ट्रेस में शुमार है. इलियान वुरूण धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ से काफी मशहूर हुई थी. हालांकि फिल्मों पर स्टोप लगाकर उन्होंने अमेरिका में रहने वाले माइकल डोलन से शादी की. उन्होंने विदेशी पति को चुना. जिस रिश्ते पर उन्होंने चुप्पी बनाई रखी. इसके बाद इलियाना ने जब रिश्ते को डिसकोल्ज किया तो बताया कि माइकल डोलन से शादी कर ली. अब उनसे उन्हे एक बेटा है, इलियाना विदेश में ही रहती है, लकिन इस साल इलियाना ने काफी लंबे समय के बाद ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में काम किया है. जो 19 अप्रैल 2024 को रीलिज हुई.
इलियाना की लव स्टोरी की बात करें, तो उन्होंने इस बात का जिक्र कही नहीं किया है. इलियाना का कहना है ये एक खूबसूरत रिश्ता है. इलियाना अपने रिलेशन को काफी प्राइवेट रखती है.