प्रियंका चौपड़ा की तरह इन एक्ट्रैसस ने चुना विदेशी पति, नहीं चाहिए था इंडियन मुंडा

देशविदेश की जानीमानी एक्टैस प्रियंका चौपड़ा आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. जब प्रिंयका ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, तब भी वह उतनी ही हसीन लगती थी जितनी आज लगती हैं. प्रियंका ने अपने वर्क, फैशन, फैमिली सभी पर ध्यान दिया. आज विदेश में अपना घर बसा लिया. प्रियंका बौलीवुड की उन एक्ट्रैसस में से एक है जिन्होंने अपना पति विदेशी चुना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

प्रियंका चौपड़ा

प्रियंका चौपड़ा ने अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जौनस से शादी की. जिसके बाद वह विदेश जाकर बस गई. प्रियंका चौपड़ा की आज एक बेटी है मालती. जिसके साथ वे सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है. प्रियंका का यह कदम उनकी लाइफ के लिए बेहतर था. इसलिए आज वे अपने विदेशी पति के साथ और विदेश में बेहद खुश है. प्रियंका बौलीवुड की लास्ट मूवी ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं. प्रिंयका एक्ट्रेस के साथ साथ एक अच्छी सिंगर भी है और आज एक वाइफ और मदर का किरदार भी अच्छे से निभा रही है. हाल ही में प्रियंका अनंत अंबानी की शादी में पहुंची थी. जहां उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.

 माधुरी ने चुना यूके के डॉ. श्रीराम माधव को अपना जीवनसाथी

बात जब परदेसी दूल्हे की आती है तो बौलीवुड की ब्यूटी क्वीन माधुरी दीक्षित का भी नाम इसी लिस्ट में आता है, उन्होंने ने भी एक विदेशी दुल्हे को अपना लाइफ पार्टनर चुना. अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया. फिर बौलीवुड में अफेयर्स के चर्चे सुने, पहले उनका नाम संजय दत्त के साथ जोड़ा गया था. जिसके बाद माधुरी ने एक इंडियन एक्टर या बौय से शादी न करके विदेश में रहने वाले डॉ. श्रीराम माधव से शादी की. जो कि यूके के रहने वाले हैं . आज दोनों के दो बच्चे हैं. बात करें, माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की तो वे अब टीवी के रियलिटि डांस शोज में बतौर जज नजर आती हैं. Bollywood

माधुरी इंडस्ट्री में अपने डांस और एक्टिंग के लिए काफी मशहूर है. आज भी लोग धक-धक गर्ल के फैंस है. लोग उन्हे अपना गुरु मानते है. उनका भी अपनी लाइफ एक विदेशी हसबैंड को चुनना गलत साबित नहीं हुआ. इसलिए आज वे अपनी हैप्पी मैरीड लाइफ जी रही है.

प्रीति जिंटा के पति बनें जीन गुडइनफ़

बौलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इंडियन पति न चुनकर विदेशी हसबैंड चुना. जो उनका लाइफ को एक बेहतकर दिशा में ले गया, लेकिन प्रीति के लिए अपने लाइफ पार्टनर को चुनना इतना असान नहीं रहा. उनका अफेयर पहले बिजसनेसमैन नेस वाडिया से चला. हालांकि कुछ टाइम बाद दोनों अलग हो गए. फिल्में तो प्रीति की चलती रही, लेकिन उन्होंने गुपचुप शादी कर ली. उन्होंने अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से साल 2016 में सात फेरे लिए.

बता दें की प्रीति और जेन की उम्र में 10 साल का अंतर है. प्रीति के पति उनसे दस साल छोटे हैं. प्रीति और जेन की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. दोनों मिले और बात आगे बढ़ी और धीरेधीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बात करें, प्रीति के आज के वक्त की तो, प्रीति अब फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन वे आईपीएल के दौरान लगातार देखी जाती हैं. प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम का नाम पंजाब किंग्स है जो पहले किंग्स 11 पंजाब के नाम से जानी जाती थी.

मैथियास बो है तापसू पन्नू के बैंडमिनटन खिलाड़ी पति

तापसी पन्नू बौलीवुड की खूबसूरत और टैलेंट से भरी एक्ट्रेस है, जिन्होंने फिल्मों में काम किया फिर विदेशी दूल्हा चुन लिया. उन्होंने काफी लंबे समय तक एक विदेशी मुंडे को डेट किया. जिनका नाम है मैथियास बोए. ये पेशे ये डेनिश डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं है.

मैथियास ने साल 1988 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2012 में हुए ओलंपिक में मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था. इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी. मैथियास बोए लखनऊ स्थित टीम अवध वौरियर्स का हिस्सा थे, जबकि तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हौटशौट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं.

साल 2014 में, दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं, जब मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी पन्नू अक्सर उनका हौसला बढ़ाती दिखाई देती थीं. लेकिन सच्चाई तब सामने आने लगी, जब दोनों एकदूसरे के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स को साथ सेलिब्रेट करने लगे और उसे जुडी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद साल 2024 में मार्च में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए. तापसी और मैथियास ने दो रीतिरिवाजों से शादी की है, एक है डेनिश तरीके से, दूसरी इंडियन तरीके से.

ileana d’cruz का हसबैंड है अमेरिकन ‘माइकल डोलन’

इलियाना डिक्रूज ने भले ही बौलीवुड में कम फिल्में की हो, लेकिन पौपुलर एक्ट्रेस में शुमार है. इलियान वुरूण धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ से काफी मशहूर हुई थी. हालांकि फिल्मों पर स्टोप लगाकर उन्होंने अमेरिका में रहने वाले माइकल डोलन से शादी की. उन्होंने विदेशी पति को चुना. जिस रिश्ते पर उन्होंने चुप्पी बनाई रखी. इसके बाद इलियाना ने जब रिश्ते को डिसकोल्ज किया तो बताया कि माइकल डोलन से शादी कर ली. अब उनसे उन्हे एक बेटा है, इलियाना विदेश में ही रहती है, लकिन इस साल इलियाना ने काफी लंबे समय के बाद ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में काम किया है. जो 19 अप्रैल 2024 को रीलिज हुई.

इलियाना की लव स्टोरी की बात करें, तो उन्होंने इस बात का जिक्र कही नहीं किया है. इलियाना का कहना है ये एक खूबसूरत रिश्ता है. इलियाना अपने रिलेशन को काफी प्राइवेट रखती है.

चुनावी रैली में शामिल हुए पवन सिंह, फैन ने सेल्फी के चक्कर में तोड़े कार के शीशे

भोजपुरी के जाने माने स्टार पवन सिंह की फैन फौलोइंग कितनी तगड़ी है ये बात किसी से छिपी नहीं है, वही फिल्मों और गाने से निकलकर अब पवन सिंह ने राजनीति में कदम रख लिया हैं और इन दिनों वे लोकसभा चुनाव में बीजी चल रहे हैं. पवन सिंह रैलियों में जाकर अपना वोट बैंक इकठ्टा करने में जुटे हुए हैं. इसी बीच उनके साथ फैंस ने कुछ ऐसा कर दिया जो इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


आपको बता दें कि पवन सिंह के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं. ऐसा ही जब वे इन दिनों वोट बैंक के लिए लोगों के पास पहुंचे तो, एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावला हो गया. इसके बाद फैन पवन सिंह की कार के शीशे पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा. इस बीच फैन ने उतावला होकर पवन सिंह की कार का शीशा ही तोड़ दिया. ये देख पवन सिंह ने माथा पकड़ लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद वो हंसने लगे. बता दें, अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि फैंस पवन सिंह को सांसद बनते देखना चाहते हैं. भाजपा में पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया गया था, हालांकि पवन सिंह ने बीजेपी का औफर ठुकरा दिया. अब वो नीर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

पवन सिंह से पहले रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ भी राजनीति में उतर चुके है. अब पवन सिंह भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खास बात तो ये है कि पवन सिंह बिना किसी पार्टी के सपोर्ट के ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट सीट पर अपना परचम लहरा पाते हैं या नहीं.

एयरपोर्ट पर नन्हे फैन पर दिल हार बैठी आलिया भट्ट, यूं लुटाया प्यार

बौलीवुड की क्यूट मदर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फैशन सेंस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इतना ही नहीं, उनकी फिल्में बौक्स औफिस पर भी धमाल मचाती हैं, जिसको लेकर भी वे खबरों की हेडलाइंस में छाई रहती हैं, लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट अपनी सादगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जब वे एक फैन पर अपना दिल हार बैठीं.

जी हां, आलिया भट्ट हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पौट हुईं, जहां उनके कई फैंस ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में एक नन्हा फैन भी उनके पास आता दिखाई दिया, जिस पर आलिया खूब प्यार लुटाती नजर आईं. आलिया का यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लोगों को आलिया का यूं नन्हे फैन के साथ प्यार लुटाना खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें कि आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर एंट्री करती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट इस वीडियो में एक छोटे फैन से मुलाकात करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आलिया भट्ट काफी खुश दिखाई दे रही हैं. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट के अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

यूजर अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आपकी स्माइल ने दिल लूट लिया’. इसके अलावा कई यूजर्स को आलिया भट्ट का यह अंदाज काफी पसंद आया.

Shahid Kapoor ने स्टेज पर विजय देवराकोंडा को किया Kiss, हैरान रह गए साउथ सुपर स्टार

सेलिब्रिटीज की यूं तो कई मस्ती मजाक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. जिन्हे देख फैंस भी खूब मजे लेते है. ऐसा ही इन दिनों एक्टर शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे वे एक्टर विजय देवरकोंडा की पहले जमकर तारीफ करते है और उसके बाद उन्हे सबके सामने किस कर देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


आपको बता दें कि 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आने वाले कई वेब सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया. जहां प्राइम वीडियो ने #AreYouReady  इवेंट का आयोजन मुंबई में किया था. जहां शाहिद और देवरकोंडा एकदूसरे से मिले और मुलाकात के दौरान किस किया. जिसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इसे देखने वाले धड़ल्ले से शेयर कर रहे है.

दरअसल, सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि शाहिद-विजय के कंधे पर अपना सिर रखकर उनकी जमकर तारीफ करते हैं. इस दौरान शाहिद कहते हैं कि – अगर विजय देवराकोंडा नहीं होते तो कभी ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म का रीमेक नहीं बनता और विजय देवराकोंडा नहीं होते तो कभी ‘कबीर सिंह’ नहीं बनती. ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम मुझे बहुत पसंद हो.’ जिसके बाद शाहिद विजय देवरकोंडा को गाल पर किस कर देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


शाहिद के करियर की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘अश्वत्थामा’ है. इस फिल्म में वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा शाहिद ‘देवा’  में नजर आएंगे. रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बन रही ‘देवा’ में शाहिद कपूर पहली बार साउथ की हसीना पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे. इस फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहिद कपूर अपनी हिट सीरीज ‘फर्जी’ के सीजन 2 में नजर आएंगे.

वन मंथ एनिवर्सरी की फोटो शेयर कर सुर्खियों में आई टीवी की पार्वती – देखे फोटो

‘देवों के देव’ महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी वन मंथ एनीवर्सरी को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है. सोनारिका ने पिछले महीने ही अपने लॉन्ग टाइम बौयफ्रेंड से शादी की थी. अब एक्ट्रेस हनीमून एन्जॉय करती दिख रही हैं. शादी के बाद सोनारिका अपने पति के साथ संमदर किनारे नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika)


आपको बता दें कि सोनारिका ने अपने करियर की शुरुआत महादेव टीवी सीरियल से की थी. जहां वे पार्वती बन घर घर में मशूहर हो गई थी. अब इन दिनों वे अपनी हनीमून फोटो को लेकर चर्चा में बनीं हुई है. बता दें कि सोनारिका ने बिजनेसमैन विकास पराशर (Vikas Parashar) के साथ धूमधाम से शादी की थी. इनकी शादी को एक महीना पूरा हो चुका है इसलिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वन मंथ एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है शादी और हनीमून से जुड़ी फोटो लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika)


सोनारिका भदौरिया इन दिनों पति विकास के साथ बीच वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हनीमून ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में वह समंदर किनारे फूल और गिरगिट की झलकियां दिखा रही हैं. सोनारिका ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. 18 मार्च को शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर सोनारिका ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पति और पत्नी बने हुए एक महीने हो गए.”

बता दें कि दोनों ने साल 2022 में सगाई की थी और फिर 18 फरवरी 2024 को राजस्थान के रणथंभौर में सात फेरे लिए थे. कपल अपनी शादी में एक रॉयल दूल्हा-दुल्हन की तरह सजा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika)


सोनारिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हे ‘हिंदुत्व’ में देखा गया था. इसके अलावा वे ‘इश्क में मरजावां’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ और ‘देवों के देव… महादेव’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी है. वह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपना रंग जमा चुकी हैं.

थाई स्लिट गाउन में मोनालिसा ने ढाया कहर, फोटो हुई मिनटों में वायरल

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने वीडियो और फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में बनीं रहती है. एक्ट्रेस मोनालिसा अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करती हुई नजर आती है. वह हमेशा ही फैंस के साथ फोटोज शेयर कर उनको खुश करती रहती है. इसी बीच मोनालिसा की कुछ तस्वीरें आई हैं, जिन्हें देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. लोग उनकी तुलना स्वर्ग की अप्सरा से कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


आपको बता दें, कि मोनालिसा ने भोजपुरी ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई हुई है. जिसे लेकर वह टीवी और भोजपुरी दोनों जगह छाई रहती है. एक्ट्रेस ने हाल में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इन फोटोज में थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. मोनालिसा का ये अवतार देख फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सामने आई इन फोटोज में मोनालिसा कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. उनका हर एक पोज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मोनालिसा की इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


बताते चलें कि, फैंस ने मोनालिसा की फोटो पर कमेंटस की बाढ़ लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘परी जैसी लगती हो. तो कई लोग उन्हे अप्सरा कह रहे है वही बात करे मोनालिसा के करियर की तो उन्होने कई टीवी शो में काम किया है. इस लिस्ट में नजर, बेकाबू समेत कई सीरियल्स के नाम शामिल हैं. इसके अलावा मोनालिसा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में धमाल मचाया था. इस शो को करने के बाद वो और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी.

इस एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव का गाना हुआ वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है जिनके चर्चे बिहार ही नहीं, यूपी में भी खूब होते है. उनके लाखों फैंस उनपर मरते है. उनके करियर के अनगिनत गाने है. जो कि बेहद ही हिट हुए है. उनके गानों पर मिलियन व्यूज आने में जरा भी देर नहीं लगती है ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे वो रानी के साथ नजर आ रहे है. ये गाना उनकी म्यूजिक वीडियो ‘एगो बात बताई’ का है. जो कि हाल में रिलीज हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


आपको बता दें कि इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. इस भोजपुरी गाने को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. वही, इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे है और म्यूजिक विशाल सिंह ने दिया है. इस गाने के डायरेक्टर पवन पाल है. वीडियो को 9 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. जो कि 29वें नंबर पर यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. गाने को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

इस म्यूजिक वीडियो में पहले एक्ट्रेस रानी की एंट्री होती है. जिसमें उन्होंने ब्लैक टॉप पहना है जिसके वंर्ट में हार्ट शेप बना हुआ है. इसके साथ उन्होंने जींस कैरी की हुई है. वही, हेयर स्टाइल की बात करे तो उन्होंने हाई पोनी बनाई हुई है. इस वीडियो में जब वो आती है तो उन्हे कुछ लड़के छड़ते है. इस बीच खेसारी भी वहा आ जाते है. और सबसे पीछा छुड़ा कर वह दूर चली जाती है. वीडियो में खेसारी उन्हे मनाने की कोशिश करता है.

बताते चले कि इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे है जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि ट्रेंडिग स्चार खेसारी लाल को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. एक ने कहा कि बहुत सुंदर गाना है भईया जी.

जानिए कब आ रही है एनिमल पार्क, रश्मिका मंदाना ने किया चौकाने वाला खुलासा

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बीते साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि सभी लोग दंग रह गए. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को दुनियाभर में लोगों ने प्यार दिया. लेकिन अब इसी बीच एनिमल फिल्म के सीक्वल की चर्चा भी तेज हो गई है. जी हां, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के सक्वील ‘एनिमल पार्क’ को लेकर अपडेट दिया है.


फिल्म एनिमल के सक्वील एनिमल पार्क के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फैंस चाहते हैं कि मेकर्स जल्द से जल्द इसपर काम शुरू करें. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मीडियो को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. रश्मिका ने एनिमल पार्क पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. रश्मिका ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा अभी एनिमल पार्क पर काम शुरू नहीं कर रहे हैं. पहले वो स्पिरिट नाम के प्रोजेक्ट को पूरा करने वाले हैं. इसके बाद संदीप एनिमल पर काम शुरू करेंगे. रश्मिका ने कहा कि संदीप अलग तरह के इंसान हैं. वह क्या करते हैं क्या सोचते हैं ये मुझे नहीं पता. एनिमल पार्क के लिए उन्होंने कुछ आइडियाज शेयर किए हैं. हालांकि अभी इसपर बात करना सही नहीं है. संदीप इस फिल्म के साथ धमाका करने वाले हैं.


बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है.

Ankita Lokhande के पति विक्की जैन ने पहली बार सुशांत सिंह को लेकर कही ये बात

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) को खत्म होने में अब दो ही हफ्ते बाकी रहते है. ऐसे में कंटेस्टेंट में जबरदस्त कॉम्पीटिशन देखने को मिल रहा है. इस बार का वीकेंड का वार भी जबरदस्त रहा है. जिसे होस्ट करने वाले सलमान खान (Salman khan) नहीं करण जौहर(Karan Johar) थे. जहां विकी और अंकिता को लेकर कई सवाल खड़े हुए. करण के कहने पर विकी जैन अंकिता से बात करते नजर आएं. यहां तक की वह उनके एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का भी जिक्र करते हुए दिखें. ऐसा विकी शो में पहली बार करते दिखे है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता से बात कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


आपको बता दें कि वीकेंड के वार पर करण जौहर ने विकी जैन से कहा कि वो अंकिता को लेकर वह कही भी स्टैंड नहीं लेते है. हालांकि कि विकी को ये बात पसंद नहीं आई और करण के जाने के बाद वो अंकिता से बात करते हुए दिखे. विकी ने अंकिता को याद दिलाया कि उन्होने पिछले पांच सालों में उनके लिए क्या किया. साथ ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी कहा, उन्होंने कहा कि जब मैं आप लोगों के साथ रहता था तब मैं एक अमीर दमाद की तरह रहता था या फिर बेटे की तरह? मैंने खुद का आपके और आपके परिवार वालों की लाइफस्टाइल के अनुसार ढाला था. जब मैं आपके साथ रिलेशनशिप में आया था. तब आपका पिछला रिलेशनशिप नेशनल टीवी पर मशहूर था. मुझे उन सबका खामियाजा भुगतना पड़ा. मैने वह सब अपने ऊपर ले लिया.अगर आपको मुझसे कोई प्रौब्लम होती तो आप मुझसे शादी करने का फैसला नहीं लेती. ये फैसला आपने खुद लिया और मैं आपके परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहा हूं.

विकी की ये सब बाते सुन अकिंता कहती है कि मुझे पता है विकी. आपने जो मुझे प्यार दिया वही प्यार आपके घरवालों से भी मिला. यही कारण है कि मुझे बुरा लगा और मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की. मैंने कारण को भी बीच में रोक दिया. मेरे लिए हमारी शादी और हमारे परिवार से ज्यादा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है. मैं अपने ससुराल वालों के प्यार को खोना नहीं चाहती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Jain (@realvikasjainn)


इन सब बातो के अलावा दोनों के बीच जमकर बहस होती है जिसमें विकी कहते है कि एक सौरी बोलने से सब ठीक नहीं किया जा सकता. लोगों की इज्जत पर आंच आ रही है. मैं डिप्रेस हो रहा हूं. मैं हमेशा आपके और आपके परिवार के लिए खड़ा रहा हूं. अकिंता कहती है कि मैं भी अपने परिवार के लिए खड़ी रही हूं. मैनें भी हमारे रिश्तो को 100% दिया है. हालांकि उनकी ये बहस खत्म नहीं होती है अब देखना ये रहेगा कि दोनों का रिश्ता और क्या रंग लएंगा.

पान मसाला का एड करने पर बुरें फंसे सलमान खान और ऋतिक रोशन ये स्टार्स

बौलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले स्टार सलमान खान के लिए साल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा है. सलमान खान की फिल्में वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इसी बीच सलमान खान से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. ये खबर सलमान खान की फिल्मों से जुड़ी नहीं बल्कि एक एड से जुड़ी हुई है. जिसे लेकर वो इन दिनों मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है उनके लीग्ल नोटिस भी मिला है. जानें क्या है पूरा मामला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


आपको बता दें कि सलमान खान खान को वकील ने पान मसाला के एड को लेकर एक नोटिस भेजा है. सलमान खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी वकील ने लीगल नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस के बाद भाईजान मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रह हैं. सलमान खान से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद भाईजान के फैंस उदास हो गए है. साल 2023 में स्टार्स अगर किसी विवाद को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, तो वो है पान मसाला का एड.

सलमान खान से पहले पान मसाला एड को लेकर अक्षय कुमार को फैंस से माफी तक मांगनी पड़ी थी. इसके बाद पान मसाला का एड करने पर अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान को एक नोटिस भी भेजा गया था. अब इस केस में कुछ नए नाम जुड़ गए हैं. पान मसाला का एड करने पर सलमान खान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को भी लीगल नोटिस भेजा गया है. ये नोटिस लखनऊ हाईकोर्ट के एक वकील ने भेजा है. इस नोटिस में लिखा है गया कि स्टार्स ने पान मसाला के एड के लिए जो कॉन्ट्रैक्ट किया है उसे 15 दिन में खत्म करें, अगर ऐसा नहीं होता है तो इन स्टार्स का नाम भी कोर्ट में चल रहे गुटखा कंपनी के प्रचार वाले मामले में जोड़ा दिया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)


इस खबर ने इन स्टार्स के फैंस को हैरान कर दिया है. अब देखना होगा सलमान खान सहित ये तीनों स्टार्स इस पर क्या फैसला लेते हैं. इतना ही नहीं, स्टार्स के अलावा कुछ क्रिकेटर्स को भी इस मामले में लीगल नोटिस मिला है. इस लिस्ट में कपिल देव, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का नाम शामिल है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें