बिग बॉस ओटीटी2 के विनर रह एल्विश यादव अब सबके दिलों में बस रहे है. लोग उन्हे पहले की तरह व्लॉग बनाते देख रहे है जी हां, एल्विश इन दिनों अपने लगातार एक से एक बढ़कर व्लॉग बना रहे है. ऐसा ही एक व्लॉग उन्होने जिया शंकर को डराने के लिए बनाया.जिसमें वह पुलिस बनकर जिया को हसांते और डारते हुए नजर आ रहे है. ये व्लॉग काफी मजेदार है. जिसे देख हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि एल्विश ने अपना नया व्लॉग अपलोड़ किया है जिसमें एल्विश जिया के साथ प्रैंक करते नजर आ रह है. इस प्रैंक में वो पुलिस वाला बने है और अपनी मम्मी के साथ बैठे है और जिया को कॉल करते है लेकिन जिया उनका कॉल नहीं उठाती है. वह दोबारा कॉल करते है तो भी जिया दोबारा कॉल नहीं उठाती है. फिर एल्विश उन्हे मैसेज करते है कि एसीबी, अजीत कॉल करें.
इसके बाद एल्विश अपने व्लॉग में आवाज बदलकर कहते है कि आपके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इसके बाद जिया तुरंत अपना फोन किसी लड़के को पकड़ा देती है इसके बाद वो शख्स उनसे पूछता है कि क्या शिकायत दर्ज हुई है.तो एल्विश कहते है कि जो शो में एल्विश के पानी में साबुन डाला था उनके खिलाफ शिकायत है. इस पर वह शख्स कहता है कि आप हमारी लीग्ल टीम से बात करिए. तब एल्विश सच्चाई बता देते है कि वह एल्विश बोल रहे है.हालांकि पूरी वीडियो में जिया बेहद डर जाती है.
View this post on Instagram
इसके बाद जिया बहुत जोर-जोर से हंसती है और कहती है कि तू ही होगा. ऐसी हरकत कर रहा है. जिया को हंसते देख एल्विश कहते है कि अब भी हंस रही है. बिग बॉस से बाहर आ गई है तब भी हंस रही है.फिर एल्विश कहते है कि सुबह से कितने कॉल कर लिए तू फोन क्यो नहीं उठाती है. तो जिया जवाब देती है कि वह अनजान नंबर नहीं उठाती है. एल्विश अपने व्लॉग में अपने होने वाली बीवीं को भी जिक्र करते है और अपनी मां से कहते है कि मेरी वाइफ गाली देना जानती हो लेकिन मुझे ना दे बस, मेरे साथ मस्त रहे है ऐसी हो. इस पर एल्विश की मां कहती है कि मैं बहुत गाली देती थी तेरे पापा मेरे साथ बैठ नहीं सकते थे.