बिग बौस स्टार एल्विश यादव इन दिनों अपनी जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रहे है. वही, जितना उनके फैंस परेशान नजर आ रहे है उससे कहीं ज्यादा दुखों का पहाड़ उनके घरवालों पर गिरा है. जी हां, मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सलाखों के पीछे है. जिन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये सब देख एल्विश यादव की मां का सोशल मीडिया पर रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख कई लोग स्पोर्ट करते दिखें है.
आपको बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सापों के जहर को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एल्विश ने जेल में अपनी दो रातें काट ली हैं, जहां उनकी हालत ठीक नहीं है. वहीं, अब एल्विश यादव की मां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिलख-बिलखकर रो रही हैं. इसके अलावा एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा सपोर्ट करती दिखाई दी है.
कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं।
— Kirti Mehra🇮🇳 (@KirtiMehra31_) March 18, 2024
एल्विश यादव को 14 दिन के लिए जेल में अपनी रातें काटनी है. जहां उन्हे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. जिनका हाल सुन उनकी मां की हालत भी ठीक नहीं है. एल्विश की मां को इमोशन वीडियो देख उनके फैंस और चाहने वालों के आंसू थम नहीं रहे है. वीडियो देख पहले एल्विश की एक्स किर्ती मेहरा ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने एल्विश का सपोर्ट करते हुए कहा है कि ‘कमजोर तेरा वक्त है, तू नहीं.’ इतना ही नहीं, टीवी फेम एक्टर अली गोनी, जो कई टीवी शो में नजर आ चुके है स्पिलिट्स विला 5 में उनके खूब चर्चे हुए थे. उन्होने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘एक वीडियो में एल्विश की मां को रोते हुए देख मेरा दिल टूट गया. मुझे उम्मीद है कि वो जल्द अपने बेटे सें मिलेंगी और भविष्य में वह सभी विवादों से दूर रहेगा.
After seeing elvish’s mother cry in a video my heart 💔.. I hope she meets her son asap and I hope he stays out of all these controversies in future.
— Aly Goni (@AlyGoni) March 18, 2024
बताते चले कि एल्विश का केस एनडीपीसी एक्ट के तहक चल रहा है. एल्विश को पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. यूट्यूबर ने इस बात को माना है कि वह रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करवाता था और वह कई लोगों के से भी मिला हुआ था. हालांकि, एल्विश यादव की वकीलों की फौज उनकी जमानत करवाने में जुटी हुई है. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सीधा 20 साल की जेल हो जाएगी. इतना ही नहीं, एल्विश को तगड़ा जुर्माना भी लगेगा.