भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है. वे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें कल्लू के इस वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है.
आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो कल्लू के गाने ‘ई अवारा के किस्मत’ का है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी भी नजर आ रही हैं.
वर्ल्ड द्वारा यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किए गए कल्लू के गाने ‘बेवफा तेरा वादा’ को अब तक तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अरविंद अकेला कल्लू ने बताया कि नए साल में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बब्बर’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ‘आवारा बलम’ की सफलता से उत्साहित अरविंद अकेला कल्लू इस फिल्म में अपने नए अवतार में नजर आएंगे.