भोजपुरी में ऐसे कई गाने जो हिन्दी गानों से लिए गए है और वो गाने हिट भी हुए है ऐसा ही इन दिनों खेसारी लाल और नम्रता मल्ला का गाना ‘दो घूंट’ इन दिनों हिट चल रहा है इंटरनेट की दुनिया में उनका ये गाना धमाल मचा रहा है याद दिला दें, ये लतामगेशंकर ने अपनी अवाज में 1973 में गाया था जिसके बोल है ‘दो घूंट पिला दे शराबी’ है ये फिल्म झील के उस पार का गाना है जिसमें अब भोजपुरी में गाया गया है इसमें नम्रता मल्ला काफी हॉट नजर आ रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि दो घूंट गाना भोजपुरी में काफी लोकप्रिया हो चुका है हालांकि पहले इसके हिंदी वर्जन में गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे. सगींत आरडी बर्मन ने दिया था. लेकिन अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन खूब वायरल हो रहा है इस गानें में रोल भोजपुरी की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने किया है साथ में खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे है, नम्रता मल्ला भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है.बेली डांस में तो उनका जवाब नहीं है. वही, दो घूंट गाने में नम्रता मल्ला ग्रीन कलर का ब्रालेट और मिनी स्कर्ट पहनी हुई है. खेसारी लाल पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे है. दोनों इस गाने में आग लगाते दिख रहे है.
गाने को मिले 42 मिलियन व्यूज
बता दें, कि गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है. इसके भोजपुरी लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे है और म्यूजिक शुभभ राज ने दिया है. वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने किया है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी पर 4 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया था और इसे अबतक 42 मिलियन बार देखा जा चुका है. वही, लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी बरसा रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि ‘वाह वाह मेरे खेसारी भैया मजा आ गया है. ये गाना अपने छपरा में छा गया’. दूसरे यूजर ने कहा कि ‘आज का बेताज बादशाह हमारे खेसारी भैया पूरे देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में मशहूर है’. तीसरे ने कमेंट किया कि ‘जय हो ग्लोबल स्टार खेसारी भैया जी भोजपुरी इंडस्ट्री की आन बान शान और हमारे जान खेसारी भैया जी’.