सालों बाद एक साथ ठुमके लगाती दिखीं ‘दिया और बाती हम’ की ‘संध्या बींदणी’ और ‘भाभो’ मां, देखें वीडियो

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘दीया और बाती हम’ को ख़त्म हुए बेशक सालों बीत गए हैं ,लेकिन इसके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं .संध्या बींदणी से लेकर भाभो तक, सीरियल का हर एक किरदार लोगों का पसंदीदा था. संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह ने अपने दमदार अभिनय से इस सीरियल को स्टार प्लस का नंबर वन सीरियल बना दिया था. दीपिका सिंह ने इसी सीरियल से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. इसके बाद से ही वह घर-घर में जानी जाने लगीं. इस सीरियल में संध्या और भाभो के किरदार को लोगों ने काफी सराहा.

खास बात यह है कि ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह और भाभो यानी नीलू वाघेला एक बार फिर अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ऑनस्क्रीन सास बहू साथ में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए दीपिका सिंह ने लिखा, “इतने सालों तक जो चीज मैंने सबसे ज्यादा याद की थी वो है नीलू वाघेला के साथ डांस करना. हमें साथ लाने के लिए समीर त्रिपाठी, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया.”
दीपिका सिंह के इस वीडियो को अभी तक 52 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.सास बहु की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दोबारा देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

पढ़िए कमेंट

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “खूबसूरत….”
वहीं एक यूजर ने दोनों की जोड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बींदणी और सास….”

बता दें कि टीवी की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

‘दिया और बाती हम’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

टीवी का फेमस सीरियल ‘दिया और बाती हम’ की एक्ट्रेस प्राची तेहलान के साथ दिल्ली में बदसूलकी का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

‘दिया और बाती हम’ में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्राची तेहलान के साथ दिल्ली के रोहिणी इलाके में बदसलूकी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक उस घटना के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में पाये गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में टीवी अभिनेत्री प्राची तेहलान की कार का पीछा करने और उनके साथ बदसलूकी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. , घटना के समय आरोपी नशे की हालत में थे.

ये भी पढ़ें- ‘Naagin 5’ के सेट पर आखिरी दिन इन एक्टर्स ने की खूब मस्ती, देखें Photos

खबरों के अनुसार, नशे की हालत में चार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और अपार्टमेंट पहुंचने पर प्राची के साथ गाली-गलौज भी की.

इसके बाद प्राची ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. खबरों के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. और उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसमें उनके नशे की पुष्टि की गई.

बताया जा रहा है कि प्राची तेहलान अपने पति के साथ रोहिणी में रहती हैं. उनके पति बिजनेसमैन हैं.घटना वाली रात को दोनों अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वापस लौटते वक्त उनके साथ ये घटना हुई.

बता दें कि प्राची ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. वह राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बौल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें