‘पंड्या स्टोर’ के देव पंड्या करेंगे शादी, सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

स्टार प्लस का सीरियल पंड्या स्टोर’ फेम देव पंड्या यानी अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अक्षय खरोडिया 19 जून यानी आज गर्लफ्रेंड संग सात फेरे लेंगे.

दरअसल अक्षय खरोडिया ने कोरोना के दूसरी लहर के कारण अपनी शादी कैंसिल कर दी थी. लेकिन कोरोना का कहर कम होते ही एक्टर ने शादी करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

आपको बता दें कि अक्षय खरोडिया अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा से शादी करने जा रहे हैं. अक्षय खरोडिया ने अपनी हल्दी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. जी हां, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अक्षय खरोडिया खुशी से खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

इन तस्वीरों में अक्षय खरोडिया घर की महिलाओं ने घिरे हुए है. बता दें कि अक्षय खरोडिया राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खरोडिया ने कहा है कि मेरी शादी का सही समय आ चुका है. अब कोरोना के हालात पहले से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

खबरों के अनुसार अक्षय खरोडिया ने ये भी बताया कि  हमारी शादी में केवल 10 बाराती शामिल होंगे. 5 लोग मेरी तरफ से और 5 लोग मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से. मैंने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kharodia (@akshay_kharodia)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें