बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोशल मीडिया पर दी खबर

टीवी की हिट जोडी राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है, दोनों ही कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी फोटो शेयर की है जिसके बाद लोग उन्हे बधाई दे रहे है. जी हां, दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2021,16 जुलाई को शादी की थी. अब दिशा परमार प्रग्नेंट है और जल्द ही सबको गुड़ न्यूज देगीं, इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई है साथ ही कैप्शन भी दिया है इस पोस्ट पर लोग उन्हे बधाई दे रहे है जिनमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल है. बता दें, कि दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस गुडन्यूज को शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पोस्ट की पहली तस्वीर में इस कपल ने हाथ में एक स्लेट पकड़ी है और इस पर मम्मी और डैडी लिखा है. दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो है. फिर सोनोग्राफी का एक वीडियो है. दिशा परमार और राहुल वैद्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मम्मी-पापा और बेबी की तरह से हैलो.’ इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही मौनी रॉय, जस्मीन भसीन, वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, अली गोनी सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाइयां दी हैं.

बताते चले की राहुल वैद्य ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर से दिशा परमान को प्रपोज किया था. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार जताता नजर आता है और अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है. गौरतलब है कि राहुल वैद्य रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, दिशा परमार टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में दिखाई दी थीं. उन्होंने बीच में किसी वजह से शो को छोड़ दिया था और ये बाद में ये शो बंद हो गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें