‘देवों के देव’ महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इन दिनों अपनी वन मंथ एनीवर्सरी को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है. सोनारिका ने पिछले महीने ही अपने लॉन्ग टाइम बौयफ्रेंड से शादी की थी. अब एक्ट्रेस हनीमून एन्जॉय करती दिख रही हैं. शादी के बाद सोनारिका अपने पति के साथ संमदर किनारे नजर आ रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सोनारिका ने अपने करियर की शुरुआत महादेव टीवी सीरियल से की थी. जहां वे पार्वती बन घर घर में मशूहर हो गई थी. अब इन दिनों वे अपनी हनीमून फोटो को लेकर चर्चा में बनीं हुई है. बता दें कि सोनारिका ने बिजनेसमैन विकास पराशर (Vikas Parashar) के साथ धूमधाम से शादी की थी. इनकी शादी को एक महीना पूरा हो चुका है इसलिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वन मंथ एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है शादी और हनीमून से जुड़ी फोटो लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
सोनारिका भदौरिया इन दिनों पति विकास के साथ बीच वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हनीमून ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में वह समंदर किनारे फूल और गिरगिट की झलकियां दिखा रही हैं. सोनारिका ने एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. 18 मार्च को शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर सोनारिका ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पति और पत्नी बने हुए एक महीने हो गए.”
बता दें कि दोनों ने साल 2022 में सगाई की थी और फिर 18 फरवरी 2024 को राजस्थान के रणथंभौर में सात फेरे लिए थे. कपल अपनी शादी में एक रॉयल दूल्हा-दुल्हन की तरह सजा था.
View this post on Instagram
सोनारिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हे ‘हिंदुत्व’ में देखा गया था. इसके अलावा वे ‘इश्क में मरजावां’, ‘दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली’ और ‘देवों के देव… महादेव’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी है. वह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी अपना रंग जमा चुकी हैं.