टीवी का सीरियल ‘इमली’ में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि अनु गुस्से में आकर आदित्य के घरवालों को जेल भेज दिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.
शो में आपने देखा कि अनु ने गुस्से में आकर पुलिस को त्रिपाठी हाउस में बुला लिया था. अब आदित्य के घरवाले जेल में चले गए हैं. तो वहीं अनु के इस फैसले से इमली का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जा रहा है कि इमली देव के पास जाकर सभी लोगों को मदद करने के लिए रिक्वेस्ट करती है. तो वहीं देव इमली की मदद करता है और वह आदित्य के घरवालों को जेल से छुड़ा लेता है.
ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी
जब अनु को ये सब पता चलता है तो वह बौखला जाती है. तो वहीं पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते ही अपर्णा अनु को खरी खोटी सुनाती है. और उससे कहती है कि त्रिपाठी हाउस के दरवाजे अब उसके लिए हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.
View this post on Instagram
शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु घर आने के बाद देव को खूब सुनाएगी. तो दूसरी ओर कुणाल, मालिनी को सत्यकाम के केस के बारे में बताएगा.
ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य के जन्मदिन पर मालिनी उसे दो गुड न्यूज देगी. मालिनी आदित्य से कहेगी कि उसके पास दो गुड न्यूज है. मालिनी आदित्य से कहेगी कि सत्यकाम के केस की डेट फाइनल हो चुकी है और हमारा तलाक भी जल्द हो जाएगा. तो वहीं मालिनी की बाते सुनते ही आदित्य इमोशनल हो जाएगा और उसके आंखों में आंसू आ जाएंगे.