सोहेल खान के घर पर हुई अलाना पांडे की हल्दी सेरेमनी, पहुंचा आधा बॉलीवुड

इन दिनों शादियों को सीजन चल रहा है हाल ही में स्वरा भास्कर की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई थी अब इसी बीच एक एक्ट्रेस मॉडल की शादी होने जा रही है जिसकी हल्दी सेरेमनी सोहेल खान के घर रखी गई. जी हां, बीते दिन सोहेल खान के चिक्की पांडे और डैनी पांडे की बेटी अलाना पांडे की हल्दी हुई है. जिसकी फंक्शन सोहेल खान के घर पर रखा. बताया जा रहा है कि चिक्की और सोहेल काफी करीबी इसी वजह से हल्दी फंक्शन सोहेल के घऱ पर रखा गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

आपको बता दे, कि अलाना पांडे (Alana Panday) ने अपनी मेहंदी में फ्लोरल लहंगा पहन रखा है। वह अपनी मां के साथ पहुंची थी. उन्होंने मैक्रे के साथ अपनी ड्रेस को ट्विनिंग किया हुआ था. उनके इस खास मौके पर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट हुईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes (@etimes)

इनके अलावा मां डैनी पांडे ( Deanne Panday) ने भी अपना जलवा बिखेरा. साथ ही सलमान खान के परिवार से भी लोग आए. सलमा खान और हेलन भी साथ में नजर आईं.अलाना पांडे और मैक्रे के प्री-वेडिंग फंक्शन में अनन्या पांडे भी मां भावना पांडे के साथ स्पॉट हुईं. वह दोनों भी ट्रेडिशनल अटायर में दिखाई दीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

अलाना पांडे और मैक्रे के फंक्शन में बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी समेत उनके दोस्त-यार भी दिखाई दिए. सभी ने पेस्टल कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किए हुए थे. बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या देओल भी अपने ‘आश्रम’ वाले अवतार में नजर आए.

कौन है अलाना पांडे

बता दें कि अलाना पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन हैं. वह पेशे से डिजिटल क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. आइवर मैक्रे के साथ उन्होंने वहां पर कई सारी इंटीमेट फोटोज पोस्ट की हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें