एक लंबे इंतजार के बाद रणवीर और दीपिका की शादी की तस्वीरें लोगों को देखने को मिलीं. इन तस्वीरों में दोनों जितने अच्छे लग रहें हैं उससे भी कहीं अच्छी और अनोखी बातें हैं जो उनकी शादी से जुड़ी है. खबरों की माने तो रणवीर दीपिका को लेने नाव पर सवार होकर गए थे.
अपनी मौज मस्ती के लिए मशहूर रणवीर ने अपनी शादी काफी इंजौय की. उन्होंने नाव पर भी डांस किया. रणवीर की बारात गोविंदा के गानों और पंजाबी हिट्स पर मजे से ठुमके लगाती नजर आई. हालांकि अभी वो वीडियों अभी सोशल मीडिया पर नहीं आएं. उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही उन वीडियो को भी देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा.
अभी के लिए तो शादी की तस्वीरें ही काफी हैं. इन तस्वीरों ने ही सोशल मीडिया पर खलबली मचाई हुई है. दीपिका की चुनरी की काफी तारीफ हो रही है. चुनरी के बौर्डर पर ‘सदा सौभाग्यवती भवः’ लिखा हुआ है. सिंधी रीति रिवाजों में दुल्हन का जोड़ा दुल्हे के घर से आता है. इसलिए जरूर ये खूबसूरत चुनरी रणवीर के घर से आई होगी.