दुबई में दीपिका पादुकोण की बेटी के लिए टौयज खरीदने पहुंची राखी सावंत, शेयर की वीडियो

Deepveer Baby Girl: बौलीवुड़ में एक बार फिर खुशी की लहर छा गई है. आज की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई है. इस बात की जानकारी सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक बेटी के पैरेंट्स बन गए है. दोनों खुशी से झूम उठे है. दोनों के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. जहां दोनों परिवारों में खुशी की किलकारियां गूंजने लगी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


जैसे ही ये खुशखबरी सामने आई, फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ने लग गई. बंधाइयों का तांता लग गया है. इसी बीच ड्रामा क्वीन कहे जानें वाली और बिग बौस फेम एक्ट्रेस राखी सावंत ने भी बधाईयों की बौछार लगा दी है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दोनों की बेटी के लिए प्यार भरी वीडियो भी शेयर की है.

ये वीडियो राखी ने इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो में राखी खुद को मौसी बता रही है कि वे मौसी बन गई है और दीपिका की बेटी के लिए डौल्स खरीद रही है. दरअसल, राखी ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वे दुबई में अपनी प्यारी भांजी के लिए खूब सारी डौल्स खरीद रही है. दुबई के मौल की वीडियो डौल्स के साथ शेयर की है. जो वीडियो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

वीडियो में Rakhi Sawant खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. वो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं, ‘मैं मासी (मौसी) बन गई आखिर. दीपिका याद है, हमने साथ में डांस क्लास किया. साथ में करियर स्टार्ट किया. आप बड़ी स्टार बन गईं. बीवी बन गईं, अब तो मां बन गईं.’

इसके बाद राखी सावंत ने एक गुड़िया खरीदी और दीपिका पादुकोण से कहा, ‘मैं आपकी बेटी के लिए ये डौल ले रही हूं.’ इसके बाद उन्होंने ढेर सारे खिलौने खरीदे.वो इन्हें दिखाते हुए पूछती भी हैं कि ये कैसे लग रहे हैं. वही, अब इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे है क्योंकि ऐसा हो नहीं सकता कि राखी वीडियो शेयर करें और फैंस उसपर कमेंट्स ने करें उनके कमेंट्स भी राखी की तरह ही मजेदार होते है.

एक ने लिखा, ‘जबरन के रिश्ते, बड़े ही सस्ते.’ दूसरे ने कौमेंट किया, ‘इन्हें कोई मात नहीं दे सकता, उर्फी भी नहीं.’ एक और ने लिखा, ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.’

इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

दीपिका-रणवीर सिंह को एक्टर अर्जुन कपूर ने भी बधाई दी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लक्ष्मी आई है! क्वीन आ गई है.”

प्रियंका चौपड़ा (Priyanka Chopra)

इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने भी कमेंट कर विश किया और कहा कि बधाई हो.

श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor)

इन सेलेब्स के अलावा बौलीवुड एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने भी कपल को सोशल मीडिया पर बधाई दी.

अंबानी ने भी दी बधाई

मुकेश अंबानी

रियांलस इंडस्ट्री के मालिक और देश के अमीर शख्सियत मुकेश अंबानी भी दीपिका पादुकोण को बधाई देनें अस्पताल पहुंचे थे. मुकेश अंबानी दीपिका की बेटी से भी मिले और बधाई दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

बता दें कि अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट पर लिखा है, “वेलकम बेबी गर्ल, 8.9.2024″. इस पोस्ट के बाद कमेंट में बधाईयों की बौछार लग गई.

मालूम हो कि बीते रविवार को दीपिका ने बेटी को जन्म दिया था. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी और 6 साल बाद उनके घर पर खुशी की किलकारी गूंजी है.

दीपिका को छोड़ सभी लड़कियों को ये मानते हैं रणवीर

रणवीर और दीपिका की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. लंबेवक्त से लोग दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी से बहुत से लड़के और लड़कियों के दिल भी टूटें. ना जाने कितने लड़के और लड़कियों के क्रश थे दोनों. इसी बीच रणवीर ने अपनी फीमेल फैंस की चुटकी ले ली है.

लैक्मे फैशन वीक के मंच पर उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी दीपिका के अलावा उन्होंने दूसरी महिलाओं को बहन मानना शुरू कर दिया है. यहां तक की इस शो के दौरान भी उन्होंने फैशन डिजाइनर डौली, भावना और नंदिता को बहन कह के संबोधित कर रहे थे.

आपको बता दें कि रणवीर अपने फैंस को काफी तवज्जो देते हैं. बीती रात उन्होंने अपने एक फैन के लिए कुछ खास किया. खबरों की माने तो मुस्कान अरोरा नाम की एक लड़की रणवीर की कई सालों से डाई हार्ट फैन है. बीती रात वह रणवीर से मिलने उनके घर पहुंच गई. पर बदकिस्मती से रणवीर उस वक्त गर पर नहीं थे. पर उनके घरवालों ने इसकी जानकारी उन्हें दी. इसके बाद रणवीर उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. उन्होंने मुस्कान के साथ तस्वीरें लीं और कुछ समय बिताया. बाद में मुस्कान ने ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर किए.

इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगी दीपिका

कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने की बात कही थी. हाल ही में खबर आई कि दीपिका शादी के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. ताजा खबरों कि माने तो दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं. वो एसिड अटैक झेल चुकी लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी. इस फिल्म में वो लीड रोल में होंगी, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी.

फिल्म का नाम भी पब्लिक कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर के दी. तरण ने बताया कि फिल्म का नाम ‘छपाक’ है.

कौन हैं लक्ष्मी

आपको बता दें कि लक्ष्मी 15 साल की थी जब उन पर एसिड अटैक हुआ. एक 32 साल के आदमी ने एक तरफा प्यार के चलते उनपर एसिड फेंका था. आज लक्ष्मी एक NGO की डायरेक्टर हैं. जो एसिड अटैक के शिकार लोगों की मदद करता है. इस अटैक में उनका पूरा चेहरा जल गया. लक्ष्मी ने 10वीं तक पढ़ाई की है. उन्हें ब्यूटी पार्लर का काम भी आता है. अपने जीवन पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके जले हुए चेहरे के कारण कहीं काम नहीं मिलता था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें