टीवी की हिट जोड़ी गुरमीत-देबिना किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती है लेकिन हाल ही में वो अपनी बेटी लियाना का बर्थडे को लेकर चर्चा में बने हुए है पहले खुद कपल गोल को लेकर हिट चल रहे थे, लेकिन अब वो पैरेंट्स के तौर पर मीडिया की सुर्खियों में है. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी बेटी लियाना चौधरी का शानदार तरीके से कोलकाता में पहला जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं और अब ये फोटो जोरों-शोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि बीते शनिवार को बेटी लिय़ाना का बर्थडे मनाया गया है जहां टीवी जगत की कई हस्तियां शामिल हुई देबिना और गुरमीत दो बेटियों के प्राउड पैरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी लियाना चौधरी 3 अप्रैल 2023 को पूरे एक साल की हो गई. बेटी के पहले जन्मदिन को खास बनाने के लिए देबिना और गुरमीत ने कोई कसर नहीं छोड़ी. लियाना का बर्थडे देबिना के होमटाउन कोलकाता में सेलिब्रेट किया गया. लियाना का बर्थडे सेलिब्रेशन मिड नाइट में सेलिब्रेट किया गया. डेकोरेशन यूनिकॉर्न थीम पर था.
View this post on Instagram
बता दें, कि लियाना ने मल्टीपल पेस्टल कलर्स की डिजाइनर फ्रॉक पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने एक हेयरबैंड लगाया था और वह इसमें बहुत ज्यादा प्यारी लग रही थी. लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन से देबिना ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपने पति गुरमीत के साथ लियाना का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान देबिना ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं गुरमीत व्हाइट कोट और ब्लैक पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. बीते दिन देबिना और गुरमीत की छोटी बेटी की राइस सेरेमनी भी थी. इस दौरान उनकी लाडली दिविशा ने रेड-व्हाइट लहंगा-चोली में पूरी लाइमलाइट चुरा ली थी.