‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता ने कही ऐसी बात, यूजर्स ने की गिरफ्तारी की मांग

टीवी के मशहूर कमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव है. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी है. जिससे लोग मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. तो आइए बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

दरअसल, एक यू-ट्यूब वीडियो में मुनमुन दत्ता की जुबान फिसली और #ArrestMunmunDutta ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. मुनमुन दत्ता ने एक मेकअप वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मस्कारा, लिप टिंट और ब्लश लगाया है. क्योंकि वो यूट्यूब पर आने वाली हैं और वो अच्छी दिखना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- पगडंडिया जाएगी Imlie, टूट जाएगा आदित्य

 

और इस वीडियो में उन्होंने एक जाति का नाम लेकर कहा था कि वो उनकी तरह नहीं दिखना चाहती हैं. एक्ट्रेस के इस बयान के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

हालांकि इस विवाद को बढ़ता देख मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की और लोगों से माफी मांगी. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में ये लिखा कि यह एक वीडियो के संदर्भ में हैं, जिसे मैंने कल पोस्ट किया था. इसमें मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘मसान’ एक्ट्रेस निहारिका रायजादा लेकर आयी हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए ये गाना

 

उन्होंने आगे कहा कि यह अपमान, धमकी या किसी की भावानओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं किया गया था. मेरी भाषा की सीमाओं के कारण, मुझे शब्द के अर्थ को लेकर सही जानकारी नहीं थी. एक बार जब मुझे इस शब्द के बारे में जानकारी दी गई तो मैंने तुरंत उसे वहां से निकाल दिया.

मुनमुन दत्ता ने ये भी लिखा, मैं हर जाति, पंथ और लिंग के व्यक्ति का सम्मान करती हूं और हमारे देश और समाज के निर्माण में उनके योगदान को स्वीकार करती हूं. इस शब्द के उपयोग से जिस किसी का भी दिल दुखा है, मैं उससे माफी मांगती हूं और मुझे इसका वाकई अफसोस है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें