बिग बॉस पर भड़के शालिन भनोट, कहा ‘इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता’

बिग बॉस 16 के घर में शालिन भनोट काफी गुस्से में नजर या रहे है. अभिनेता ज्यादातर समय अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहे है, लेकिन उनका गुस्सा फूट पड़ा है. हाल ही में एमसी स्टेन के साथ उनकी बहस बढ़ गई थी और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी. अब, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पूरी तरह से आगबबूला हो रहे हैं. यहां तक ​​कि वह पूल का फर्नीचर भी फेंक देते हैं जबकि साजिद खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

शालिन भनोट ने अपना आपा खोया

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि शालिन भनोट अचानक आगबबूला हो जाते हैं. वह न सिर्फ चिल्लाते है, बल्कि घर का फर्नीचर भी फेंक देते है. वह चिल्लाते है और बिग बॉस से उसे कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते है. वह बिग बॉस से यह भी कहते हैं, “इस फू***** दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं।” साजिद खान उन्हें शांत करने के लिए दौड़े और उन्होंने कहा, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” हमें आश्चर्य है कि इससे क्या हो सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसा होगा सलमान खान का रिएक्शन

यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और बिग बॉस शालीन के गुस्से का क्या जवाब देते हैं. पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ने एक चुनौती पेश की जिसमें लाइव दर्शकों ने घर में प्रवेश किया और एक कार्य के माध्यम से अपने सप्ताह का कप्तान चुना. शिव ठाकरे को एक सर्वेक्षण द्वारा सदन के अगले कप्तान के रूप में चुने गये थे।

बिग बॉस में इंटेंस फाइट्स छिड़ रही हैं

इससे पहले अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच जोरदार टक्कर हो गई. अर्चना गौतम विकास के चेहरे के पास बर्तन रखकर चिल्ला रही थीं, जिससे अभिनेता चिढ़ गए. उसने जोर से और स्पष्ट किया कि यह उसका बर्तन था. इसके बाद विकास ने उससे बर्तन ले लिया और बर्तन दूर फेंक दिया. शालिन भनोट गुस्से में विकास को खींचने की कोशिश कर रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना सिंह’ ने कॉमेडी शो, बताई ये वजह

अपने अभिनय और कॉमेडी से कपिल शर्मा ने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है. कपिल ने अपने शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘Comedy Nights With Kapil’ के नाम से की थी .लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर यह शो करने लगे तो उनके शो का नाम ही नहीं काम करने वाले कलाकार भी नए अंदाज़ में नज़र आए. सोनी चैनल पर कपिल के कॉमेडी शो का नाम है ‘The Kapil Sharma Show.’

शुरुआत में कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में नज़र आती थीं. लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर गए तो वो वहां उपासना सिंह नजर नहीं आईं. तमाम लोगों और दर्शकों को यही लगता था कि दोनों के बीच में कोई तकरार हो गई है. लेकिन अब उपासना सिंह ने इतने टाइम बाद एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा ‘जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया. बाद में, उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए. मैं दूसरे चैनल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था. कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं उनके साथ काम करके खुश नहीं हूं.”

उपासना ने ये भी कहा कि”मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं. कपिल और मैं अच्छी टर्म्स पर हैं और हम अकसर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो किसी दिन मेरे लिए एक रोल लिखेंगे क्योंकि ये मेरे टैलेंट को सही ठहराएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टी देगा.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें